दुनिया का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला शेयर एक ही झटके में हुआ चित, निवेशक हुए कंगाल
ArtGo Holdings के शेयर की वैल्यू 14.80 हांगकांग डॉलर की थी, जो कुछ ही देर में टूटकर 0.30 हांगकांग डॉलर पर आ गई.
ArtGo Holdings एक ऐसा स्टॉक है जो 1 साल में 39 गुना बढ़ा और एक ही दिन में पूरा साफ भी हो गया.
ArtGo Holdings एक ऐसा स्टॉक है जो 1 साल में 39 गुना बढ़ा और एक ही दिन में पूरा साफ भी हो गया.
निश्चित ही शेयर मार्केट (Share Market) को अनिश्चतताओं का बाजार कहा जाता है. यहां लोग पलों में ही अर्श से फर्श और फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लेते हैं. मार्केट का ऊंट किस करवट बैठेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है.
बाजार के तमाम ऐसे उदाहरण हैं जहां किसी कंपनी का स्टॉक एक ही दिन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा और फिर जमीन पर भी आ गिरा.
एक ऐसा ही स्टॉक है जो 1 साल में 39 गुना बढ़ा और एक ही दिन में पूरा साफ भी हो गया. यह घटना चीन के बाजार (China Share Market) की है. चीनी की एक कंपनी आर्टगो होल्डिंग्स (ArtGo Holdings Limited) है. यह कंपनी हांगकांग (Hong Kong) में लिस्टिड है. इस कंपनी के स्टॉक में एक ही दिन में 98 फिसदी की गिरावट आई है. एक ही झटके में कंपनी की 5.7 अरब डॉलर की वैल्यू खत्म हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ArtGo Holdings के शेयर की वैल्यू 14.80 हांगकांग डॉलर (Hong Kong Dollar) की थी, जो कुछ ही देर में टूटकर 0.3 हांगकांग डॉलर पर आ गई.
क्या है कहानी
ArtGo Holdings लिमिटेड कंपनी मार्बल खनन (marble mining) का कारोबार करती है. MSCI ने इस स्टॉक को अपने चाइना इंडेक्स (China Index) में 7 नवंबर को शामिल किया था. यह स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. एमएससीआई ने जब 7 नवंबर को इस स्टॉक को अपने इंडेक्स में शामिल करने का ऐलान किया तो दो हफ्तों में ही आर्टगो होल्डिंग्स का शेयर 100 फीसदी ऊपर चढ़ गया. इस स्टॉक ने एक साल के भीतर 3,800 फीसदी प्रॉफिट देकर यह दुनिया का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले शेयर बन गया.
1 साल में 39 गुना बढ़ा, लेकिन क्यों 1 ही दिन में पूरा साफ हुआ शेयर? देखें ये EXCLUSIVE रिसर्च@AnilSinghvi_ @deepdbhandari #ZBizExclusive pic.twitter.com/mMWdjyfy4Z
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2019
लेकिन MSCI ने गुरुवार को ऐलान कर दिया कि अब वे इस स्टॉक को इंडेक्स में शामिल नहीं करेंगे. जैसे ही एमएससीआई ने यह बात कही, इस स्टॉक में गिरावट आनी शुरू हो गई. देखते ही देखते स्टॉक 98 फीसदी गिर गया. इस गिरावट को रोकने के लिए स्टॉक को सस्पेंड करना पड़ा. और इस एक दिन की गिरावट में निवेशकों के 5.7 अरब डॉलर डूब गए.
01:11 PM IST