विश्व बैंक ने इस मामले में भारत की थपथपाई पीठ, कहा- यह उपलब्धि ऐतिहासिक और अभूतपूर्व
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा-सवा अरब से अधिक जनसंख्या वाले देश ने चार साल की छोटी अवधि में 65 पायदान का उल्लेखनीय सुधार किया है.
विश्व बैंक ने रैंकिंग में ‘ऐतिहासिक उछाल’ के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी. (फाइल फोटो)
विश्व बैंक ने रैंकिंग में ‘ऐतिहासिक उछाल’ के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी. (फाइल फोटो)
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की 23पायदान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंचने को शुक्रवार को ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि’करार दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही. किम ने रैंकिंग में ‘ऐतिहासिक उछाल’ के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि सवा अरब से अधिक जनसंख्या वाले देश ने चार साल की छोटी अवधि में 65 पायदान का उल्लेखनीय सुधार किया है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने कारोबार सुगमता में देश की कोशिशों में सतत मार्गदर्शन और सहयोग के लिए विश्व बैंक के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कारोबार में सुगमता के लिए की जा रही कोशिशों के संदर्भ में विश्व बैंक की रैंकिंग प्रेरणादायी है.
दिवाला निपटान प्रक्रिया और जीएसटी का असर
बैंकों के फंसे कर्ज (एनपीए) की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई दिवाला निपटान प्रक्रिया, जीएसटी जैसे कर सुधार और अन्य क्षेत्रों में सुधार से भारत कारोबार सुगमता में इतना सुधार कर पाया है. पिछले साल विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 100वें स्थान पर पहुंचा था. वर्ष 2014 में जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाली थी तब भारत कारोबार सुगमता के मामले में 190देशों की सूची में 142वें स्थान पर था.
TRENDING NOW
इन मानदंडों में आया सुधार
विश्व बैंक की कारोबार सुगमता पर 2019 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए दस मानदंडों में से छह में भारत की स्थिति सुधरी है. इनमें कारोबार शुरू करना, निर्माण परमिट, बिजली की सुविधा लेना, कर्ज मिलना, करों का भुगतान, सीमापार व्यापार, अनुबंधों को लागू करना और दिवाला प्रक्रिया जैसे उपाय शामिल हैं. कारोबार सुगमता रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर है. उसके बाद क्रमश: सिंगापुर, डेनमार्क और हांगकांग है. सूची में अमेरिका आठवें, चीन 46वें और पाकिस्तान 136वें स्थान पर है.
(इनपुट एजेंसी से)
09:51 AM IST