निवेश और घरेलू मांग के दम पर चढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, World Bank ने बताया कितना रह सकता है ग्रोथ रेट
विश्व बैंक की भारत की वृद्धि से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार, भारत जो दक्षिण एशिया क्षेत्र का बड़ा हिस्सा है, वहां 2023-24 में वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
World Bank ने 6.3% ग्रोथ का अनुमान जताया. (Image: Reuters)
World Bank ने 6.3% ग्रोथ का अनुमान जताया. (Image: Reuters)
विश्व बैंक (World Bank) ने वित्तीय वर्ष-2024 के लिए अनुमान लगाया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. निवेश और घरेलू मांग के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी. विश्व बैंक की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल की पृष्ठभूमि में भारत लगातार लचीलापन दिखा रहा है. विश्व बैंक की भारत की वृद्धि से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार, भारत जो दक्षिण एशिया क्षेत्र का बड़ा हिस्सा है, वहां 2023-24 में वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
कैसी रहेगी वृद्धि
भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान के साथ रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉडरेशन अभी बाहरी चुनौतियों और घटती दबी हुई मांग की वजह से है. हालांकि, सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 7.4 फीसदी की मजबूती के साथ मजबूत रहने का अनुमान है. निवेश वृद्धि भी 8.9 फीसदी पर रह सकती है. महंगाई पर रिपोर्ट में कहा गया कि खाद्य पदार्थों की कीमतें सामान्य होने और सरकारी कदमों से प्रमुख वस्तुओं की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलने से इसके धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है.
सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल
World Bank के India Development Update-2023 रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष-2022-23 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यस्थाओं में से एक था. G20 देशों में भारत ग्रोथ रेट के मामले में दूसरे नंबर पर था, वहीं इसकी वृद्धि उभरते आर्थिक बाजारों के औसतन से दोगुनी तेज रही. इसके पीछे मजबूत घरेलू मांग, मजबूत पब्लिक इंफ्रा निवेश और लगातार मजबूत होता फाइनेंशियल सेक्टर रहा.
बनी रहेंगी चुनौतियां?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IDU का अनुमान है कि उच्च ब्याज दरों, जियोपॉलिटिकल तनाव और धीमी ग्लोबल दबाव के चलते वैश्विक स्तर पर चुनौतियां बनी रहेंगी. इसके चलते वैश्विक आर्थिक वृद्धि भी मीडियम टर्म में धीमी रह सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:20 PM IST