सिर्फ 28 दिन में इंग्लैंड से भारत आ सकता है विजय माल्या! कुछ घंटे में साफ होगी तस्वीर
माल्या की तरफ से भारत लौटने के बजाय ब्रिटेन में कुछ और समय तक रहने की गुजारिश की गई है. लेकिन भारतीय जांच एजेंसियां लगातार माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी हुई हैं.
विजय माल्या की अपील पर लंदन की अदालत में आज सुनवाई होनी है. (फोटो: PTI)
विजय माल्या की अपील पर लंदन की अदालत में आज सुनवाई होनी है. (फोटो: PTI)
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की अपील पर लंदन की अदालत में आज भारतीय समयानुसार दोहपर 3 बजे सुनवाई होनी है. यदि सुनवाई के दौरान अदालत माल्या को इंग्लैंड में रहने की इजाजत नहीं देती तो उसका 28 दिन के अंदर प्रत्यर्पण हो जाएगा. माल्या की तरफ से भारत लौटने के बजाय ब्रिटेन में कुछ और समय तक रहने की गुजारिश की गई है. लेकिन भारतीय जांच एजेंसियां लगातार माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगी हुई हैं.
पहले भी खारिज हो चुकी है अर्जी
दो जज जस्टिस लिगेट और और जस्टिस पॉपलिवेल की बेंच माल्या की याचिका पर सुनवाई करेगी. लंदन के समयानुसार सुबह 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोहपर 3 बजे) का समय सुनवाई के लिए तय किया गया है. आपको बता दें विजय माल्या ने 14 फरवरी को भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दायर की थी. माल्या की इस याचिका को कोर्ट की तरफ से 5 अप्रैल को खारिज कर दिया. इसके बाद शराब कारोबारी ने मौखिक सुनवाई के लिए फिर से आवेदन किया है.
सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विकल्प
63 वर्षीय विजय माल्या की याचिका को हाई कोर्ट की तरफ से पहले ही खारिज किया जा चुका है. अब इस पर मौखिक सुनवाई होनी है. यदि इस मामले में माल्या और भारतीय एजेंसियों में से किसी को भी निराशा मिलती है तो दोनों के पास सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विकल्प है. ऊपरी अदालत में अपील की अनुमति मिलने पर पूरी सुनवाई में अगले दो से छह महीने का समय लग सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मंगलवार को लंदन की कोर्ट में होने वाली सुनवाई में जज अपना फैसला सुरक्षित रख सकते हैं. यह भी हो सकता है दोनों जजों की तरफ से पूरे मामले पर तत्काल फैसला दे दिया जाए. ऐसा भी हो सकता है कि तुरंत फैसला देने के बाद जज आदेश की लिखित प्रति देने के लिए कोई और दिन मुकर्रर कर दें.
02:58 PM IST