रूस से तेल खरीदने वाले देशों की बढ़ती तादाद से अमेरिका परेशान, भारत से कहा- इस गठजोड़ में हो जाएं शामिल
भारत की तीन दिनों की यात्रा पर आए अमेरिका के उप वित्त मंत्री वैली अडेयेमो ने यूक्रेन पर हमले के बाद रूस की कमाई को सीमित करने के उपायों पर चर्चा की.
अमेरिका (USA) ने शुक्रवार को भारत से कहा कि वह रूसी तेल (Russia) की मूल्य सीमा तय करने वाले गठजोड़ में शामिल हो जाए. इस गठजोड़ का मकसद मास्को के लिए इनकम के साधनों को बाधित करना और वैश्विक ऊर्जा कीमतों को नरम बनाना है. भारत की तीन दिनों की यात्रा पर आए अमेरिका के उप वित्त मंत्री वैली अडेयेमो (US Deputy Treasury Secretary Wally Adeyemo) ने यूक्रेन पर हमले के बाद रूस की कमाई को सीमित करने के उपायों पर चर्चा की. इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई. कच्चे तेल (crude oil) की कीमत 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा होने पर अमेरिका और दूसरे जी-7 देश रूसी तेल पर मूल्य सीमा लागू करने पर विचार कर रहे हैं.
अमेरिका ने रूस पर कई पाबंदियां लगाई हैं
खबर के मुताबिक, अडेयेमो ने कहा कि रूस के ऊर्जा और खाद्यान्न व्यापार को प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है और भारत जैसे देश स्थानीय मुद्रा सहित किसी भी मुद्रा का इस्तेमाल करके सौदे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से आने वाले तेल (Russian crude oil) के दाम की सीमा तय करने के प्रस्ताव में ‘गहरी दिलचस्पी’ दिखाई है. उन्होंने कहा कि मूल्य सीमा तय होने से रूस को मिलने वाले राजस्व में कमी आएगी. गौरतलब है कि यू्क्रेन पर हमले की पृष्ठभूमि में अमेरिका ने रूस पर कई पाबंदियां लगाई हैं.
कीमतों को कम करने के भारत के उद्देश्य के मुताबिक
अडेयेमो ने कहा कि दामों की सीमा तय करने को लेकर एक साथ आने के बारे में भारतीय अधिकारियों और नीति निर्माताओं से मेरी बात हुई है और उन्होंने इस विषय में गहरी दिलचस्पी भी दिखाई है. यह उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा की कीमतों (india import crude oil from russia) को कम करने के भारत के उद्देश्य के मुताबिक है. हम उन्हें इस बारे में सूचनाएं दे रहे हैं और इस विषय पर बातचीत जारी रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ देशों ने रूस से तेल की खरीद बढ़ा दी
दरअसल, भारत समेत कुछ देशों ने रूस से तेल (Russian crude oil) की खरीद बढ़ा दी है और इसी को देखते हुए अमेरिका, रूस से आने वाले तेल के दामों की सीमा तय करना चाहता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडेयेमो से शुक्रवार को मुलाकात की और हिंद-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा और भारत की जी-20 की अध्यक्षता समेत विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ बातचीत की.
11:42 PM IST