Turkiye Earthquake: तुर्किए के लिए देवदूत बन रहा है NDRF, मौत के मुंह से आठ साल की बच्ची को निकाला बाहर
Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से अभी तक 24 हजार लोगों की जान चली गई है. NDRF की टीम राहत और बचाव के काम कर रही है. एनडीआरएफ का वीडियो सामने आया है, इसमें वह नौ साल की बच्ची को मलबे से बाहर निकाल रहे हैं.
Turkiye Earthquake
Turkiye Earthquake
Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से अभी तक लगभग 24 हजार मौत हो गई है. भारत सरकार ने राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम को तुर्किए भेजा है, जहां पर वह लगातार संकटमोचक बन रहे हैं. पिछले दिनों एनडीआरएफ के जवानों ने छह साल की बच्ची को मलबे से बाहर निकाला था. इसकी तारीफ गृहमंत्री अमित शाह ने की थी. अब एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें एनडीआरएफ की टीम आठ साल की बच्ची को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल रही है.
NDRF ने शेयर किया वीडियो
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने अपने आधिकारिक हैंडल पर तुर्किए का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में NDRF के जवान तुर्किए सेना के साथ मिलकर नुर्दागी में स्थित भूंकप ग्रस्त इलाके गाजियांटेप में मलबे के नीचे से आठ साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं. जवान स्ट्रेचर में बच्ची को ले जा रहे हैं. इसके बाद ड्रिल मशीन की मदद से मलबे को भी हटा रहे हैं. गौरतलब है कि भारत और तुर्किए सरकार के बीच संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इसका नाम ऑपरेशन दोस्ती रखा है.
#WATCH | India's NDRF & Turkish Army rescue an 8-year-old girl who was stuck alive under rubble of a building flattened by the massive earthquake in Nurdagi, Gaziantep in Turkey.
— ANI (@ANI) February 11, 2023
So far 24,000 people are dead in Turkey & Syria earthquakes that led to devastation.
(Source: NDRF) pic.twitter.com/6NNAAAzKml
गृहमंत्री अमित शाह ने किया था ट्वीट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एनडीआरएफ के राहत और बचाव कार्य का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एनडीआरएफ के जवान मलबे में दबी बच्ची को बाहर निकाल रहे हैं और कंबल में लपेटकर ले जा रहे हैं. वीडियो के साथ गृहमंत्री ने कैप्शन में लिखा, ''NDRF पर गर्व है. तुर्किए में बचाव कार्य के दौरान टीम IND-11 ने गाजियांटेप शहर में छह साल की बच्ची बेरेन (Beren) की जान बचाई. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम NDRF को दुनिया की अग्रणी आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.'
Proud of our NDRF.
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2023
In the rescue operations in Türkiye, Team IND-11 saved the life of a six-year-old girl, Beren, in Gaziantep city.
Under the guidance of PM @narendramodi, we are committed to making @NDRFHQ the world’s leading disaster response force. #OperationDost pic.twitter.com/NfvGZB24uK
एक के बाद एक तीन भूकंप
आपको बता दें कि सोमवार के दिन तुर्किए और सीरिया एक के बाद एक तीन भूकंप से दहल गया था. रिक्टर पैमाने पर पहले भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी. वहीं, दूसरा भूकंप 7.6 तीव्रता का था. भारत ने इसके बाद तुरंत मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत की तरफ से अभी तक छह विमान भूकंप के राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक सामान लेकर तुर्किए पहुंच चुके हैं.
09:16 AM IST