Forbes की ताकतवर महिलाओं की सूची में इन भारतीय महिलाओं ने फहराया परचम, ये हैं नंबर 1
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सूची में 94वें स्थान पर हैं. उन्होंने अमेरिकी गायक और अभिनेता निक जोन्स से इस सप्ताह शादी की.
किरण मजूमदार शॉ और रोशनी नाडर मल्होत्रा ( फाइल फोटो - जी न्यूज़)
किरण मजूमदार शॉ और रोशनी नाडर मल्होत्रा ( फाइल फोटो - जी न्यूज़)
भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज रोशनी नाडर मल्होत्रा, जैवप्रौद्योगिकी क्षेत्र की किरण मजूमदार शॉ, मीडिया क्षेत्र की शोभना भरतिया और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में शामिल हैं. फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में जर्मनी की चांसलर ऐंजेला मर्केल का नाम सबसे ऊपर है. चार बार चांसलर रह चुकी, 64 वर्षीय मर्केल ने 2018 की सूची में भी 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है. यह लगातार आठवां साल है जब जर्मनी की चांसलर शीर्ष पर हैं. फोर्ब्स की 15 साल से प्रकाशित की जा रही इस सालाना सूची में मर्केल अब तक 13 बार शीर्ष पर रही हैं.
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री दूसरे नंबर पर
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे को सूची में दूसरा स्थान मिला है. यह लगातार दूसरा साल है जब 62 साल की मे ने सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे स्थान पर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड रही हैं. उसके बाद क्रमश: जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा (चौथे) तथा फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स की सीईओ एबीगेल जॉनसन (पांचवें) का स्थान है.
रोशनी नाडर सूची में 51वें पायदान पर
एचसीएल टेक्नोलाजीज की सीईओ तथा निदेशक मंडल की उपाध्यक्ष रोशनी नाडर सूची में 51वें पायदान पर है. 37 साल की मल्होत्रा 8.1 अरब डॉलर की कंपनी के सभी रणनीतिक फैसलों के लिए जवाबदेह हैं. उनकी कंपनी प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा इन्फोसिस्टम क्षेत्र से जुड़ी है. बायोकॉन की संस्थापक और अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ सूची में 60वें स्थान पर हैं. भारत की धनाढ़्य महिलाओं में से एक 65 वर्षीय शॉ ने देश की सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी की स्थापना 1978 में की थी.
TRENDING NOW
शोभना भरतिया भी शामिल
एचटी मीडिया की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक, 61 वर्ष की भरतिया सूची में 88वें स्थान पर हैं. भरतिया ने वर्ष 2013 में साप्ताहिक वाणिज्य पत्र मिंट एशिया सिंगापुर में पेश किया. बाद में उन्होंने सोशल और डिजिटल मीडिया इकाई वेबट्यूड खरीदी. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सूची में 94वें स्थान पर हैं. उन्होंने अमेरिकी गायक और अभिनेता निक जोन्स से इस सप्ताह शादी की. फोर्ब्स के अनुसार 36 साल की प्रिंयका चोपड़ा निश्चित तौर पर सफल बालीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने हालीवुड में भी सफलता प्राप्त की.
(इनपुट एजेंसी से)
05:55 PM IST