ये हैं दुनिया के वे टॉप 5 CEO, अरबों में है जिनकी कमाई
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Apr 10, 2019 01:01 PM IST
डिस्कवरी (Discovery) के CEO डेविड जसलव 2018 में ऐसे मुख्य कार्यकारी रहे हैं, जिनका नाम सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले अधिकारी के रूप में दर्ज हुआ है. इन्हें 2018 में 129 मीलियन डॉलर वेतन मिला. डिज्नी के CEO बॉब इगर को इसकी लगभग आधी सैलरी 65 मीलियन डॉलर सैलरी के रूप में मिली. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है.
1/5
डिस्कवरी (Discovery) के CEO डेविड जसलव
TRENDING NOW
3/5
डिज्नी के CEO बॉब इगर
4/5
रिचर्ड हैंडलर (Jefferies Group ) : 44.67 मिलीयन डॉलर सैलरी
5/5
स्टीफेन मैक्मिलन (Hologic) हैं चौथे नंबर पर
6/5