पाकिस्तानी PM इमरान खान हुए 'पॉवर लेस'! दफ्तर की बिजली काटने का नोटिस मिला
कंगाल घोषित होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. पाकिस्तान के PM इमरान खान (Imran Khan) के दफ्तर की बिजली बुधवार को काट दी गई.
बिजली बिल का बकाया करोड़ों रुपए में बताया जा रहा है. (Reuters)
बिजली बिल का बकाया करोड़ों रुपए में बताया जा रहा है. (Reuters)
कंगाल घोषित होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. अब पाकिस्तान के PM इमरान खान (Imran Khan) के दफ्तर की बिजली काटने का नोटिस आया है. क्योंकि उन्होंने कई महीनों से इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (IESCO) का बिल नहीं भरा. बिजली बिल का बकाया करोड़ों रुपए में बताया जा रहा है.
सेक्रेटेरिएट की बिजली काटी
IESCO ने लगातार बिल का पेमेंट न होने पर इमरान खान के सेक्रेटेरिएट की बिजली काटने की बात कही है. साथ ही बकाया भरने का नोटिस जारी किया है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सेक्रेटेरिएट का इस महीने का बिल 41 लाख रुपए का है. पिछले महीने का बिल 35 लाख रुपए का है.
इमरान खान को कई नोटिस मिले
कंपनी के सूत्रों की मानें तो इमरान खान कई बार नोटिस देने के बाद भी बिल नहीं चुका रहे हैं. अगर अब बिल का पेमेंट नहीं किया गया तो सेक्रेटेरिएट की लाइट काटी जाएगी.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
बिजली कटना बड़ी समस्या
पाकिस्तान में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है. इधर, यह और ज्यादा बढ़ गई है. इस्लामाबाद को छोड़कर कराची, लाहौर, मुल्तान आदि शहरों में जनता ने कई बार हिंसक प्रदर्शन किया. क्योंकि उन्हें कई-कई दिन बिना बिजली के काटना पड़ता है. गर्मी में तो एक बार पूरे पाकिस्तान की बिजली आधे दिन के लिए गुल हो गई थी.
इमरान खान सरकार को एक साल पूरे
इस बीच, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर भी एक रिपोर्ट आई है, जिसमें आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि खर्च पर कंट्रोल के लिए जो भी कदम उठाए गए, वे नाकाम रहे जबकि रेवेन्यू में भारी गिरावट आई, जोकि कारोबारी साल की पहले 3 क्वार्टर में पहले ही शुरू हो चुकी थी. आपको बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं.
12:56 PM IST