पाकिस्तान में आवाम को फिर लगा महंगाई का झटका, तेल के बाद एडिबल ऑयल और घी की कीमतों में भारी इजाफा
Pakistan news: पाक सरकार ने घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में 208 रुपए और 213 रुपए की बढ़ोतरी करके लोगों को हैरान कर दिया.
पाक में घी 555 रुपए प्रति किलोग्राम और तेल के दाम 605 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
पाक में घी 555 रुपए प्रति किलोग्राम और तेल के दाम 605 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
Pakistan news: नई सरकार आने के बाद भी पाकिस्तान में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों आधी रात को तेल के दाम में बढ़ोतरी के बाद एडिबल ऑयल और घी की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है. पाक सरकार ने घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में 208 रुपए और 213 रुपए की बढ़ोतरी करके लोगों को हैरान कर दिया. इसके साथ ही घी 555 रुपए प्रति किलोग्राम और तेल के दाम 605 रुपए प्रति लीटर हो गए. कराची में यूटिलिटी स्टोर्स कॉरपोरेशन (USC) के एक अधिकारी ने डॉन को पुष्टि की कि यूएससी ने 1 जून से प्रभावी घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में इस भारी उछाल को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
हालांकि, अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि दरों में इतनी बढ़ोतरी क्यों की गई, जिसका उपभोक्ताओं पर बुरा असर पड़ेगा. खुदरा बाजारों में प्रसिद्ध ब्रांडों के घी और खाना पकाने की अधिकतम दर अभी भी 540-560 रुपये प्रति किलोग्राम / लीटर के बीच है. हालांकि, पाकिस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (पीवीएमए) के महासचिव उमर इस्लाम खान ने संकेत दिया कि घी और खाना पकाने के तेल की खुदरा दरें जल्द ही यूएससी की कीमतों के बराबर आ जाएंगी. उन्होंने कहा कि घी-खाना पकाने के तेल निर्माताओं ने यूएससी को प्रोडक्ट्स को क्रेडिट पर देना बंद कर दिया है, क्योंकि कॉरपोरेशन ने मैन्युफैक्चरर को 2-3 अरब रुपए का बकाया नहीं दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लगातार हो रही है बैठकें
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, उमर ने कहा कि संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों और पीवीएमए के पदाधिकारियों सहित पाम ऑयल के तेल की सप्लाई पर प्रधानमंत्री टास्क फोर्स समिति पाम ऑयल की मांग और आपूर्ति की स्थिति का विश्लेषण करने के लिए जूम बैठकें कर रही है. उन्होंने कहा कि कराची के दोनों पोर्ट पर लगभग 1,60,000 टन पाम ऑयल का स्टॉक उपलब्ध है, जो तीन सप्ताह की खपत के लिए पर्याप्त है. इंडोनेशिया द्वारा 23 मई को पाम ऑयल पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के बावजूद, एक भी लदा हुआ जहाज पाकिस्तान को शिपमेंट के लिए उच्च समुद्र या इंडोनेशिया के पोर्ट पर नहीं था.
05:41 PM IST