पाकिस्तान में कैसे चुना जाता है पीएम, EVM नहीं बैलेट पेपर से होते हैं चुनाव, जानिए भारत से कितना अलग
Pakistan Elections:पाकिस्तान में चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. इस कारण देश भर में मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. जानिए कैसे होता है पाकिस्तान में चुनाव और कैसे चुने जाते हैं पीएम.
Pakistan Elections: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सेना के समर्थन से चौथे कार्यकाल की उम्मीद कर रहे हैं. सुबह से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद ‘बिगड़ते सुरक्षा हालात’ के मद्देनजर देश भर में मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. वहीं, खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों की मौत होने और छह अन्य के घायल होने की भी खबर है. जानिए पाकिस्तान में कैसे चुना जाता है पीएम. चुनाव में कैसे होता है मतदान.
Pakistan Elections: बैलेट पेपर के जरिए होता है चुनाव, 272 सीटों पर होते हैं डायरेक्ट मतदान
पाकिस्तान में चुनाव प्रणाली भारत से काफी अलग है. भारत में जहां ईवीएम का इस्तेमाल होता है. वहीं, पाक में बैलेट पेपर के जरिए मतदान किया जाता है.पाकिस्तान के निचले सदन में 342 सीटें हैं, जिसमें 272 सीटें पर डायरेक्ट चुनाव होते हैं. वहीं, 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती है. जो पार्टी जितनी अधिक सीटें जीतती है, उसी के अधिक सदस्य नामित किए जाते हैं. वहीं, पाक के सीनेट का चयन अलग-अलग राज्यों की विधानसभा के सदस्य करते हैं. ये भारत के राज्यसभा चुनाव जैसा है.
Pakistan Elections: मुस्लिम होना चाहिए पाकिस्तान का पीएम, दावेदारी के लिए चाहिए एक प्रस्तावक और अनुमोदक
पाकिस्तान में 272 सीटों में से जिस पार्टी के पास बहुमत होता है, उस पार्टी का प्रधानमंत्री बनता है. पीएम को पाक की नेशनल एसेंबली का सदस्य (एमएनए) होना चाहिए. वहीं, पाकिस्तान का पीएम केवल मुस्लिम धर्म का ही व्यक्ति हो सकता है. पीएम के उम्मीदवार को किसी साथी एमनए द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए. इसके बाद एक अनुमोदक भी होना चाहिए. यदि चुनाव लड़ने वाला केवल एक ही उम्मीदवार है और वह विधानसभा की कुल सदस्यता के बहुमत के वोट हासिल करता है, तो अध्यक्ष उसे निर्वाचित पीएम घोषित करेगा.
TRENDING NOW
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
05:30 PM IST