Singles' Day के बाद Black Friday के लिए सजा ऑनलाइन बाजार, शुरू हुआ ऑफर वार
ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे (धन्यवाद दिवस) के अगले दिन मनाया जाता है. इस दिन से क्रिसमस की खरीदारी की शुरुआत होती है.
अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे को शॉपिंग फेस्टिवल के तौर पर मनाया जाता है और यह दिन दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग डे में शुमार होता है.
अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे को शॉपिंग फेस्टिवल के तौर पर मनाया जाता है और यह दिन दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग डे में शुमार होता है.
बीते 11 नवबंर को चीन में सिंगल्स डे (बैचलर डे) मनाया गया था. यह दिन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन होता है. सिंगल्ड डे पर चीन की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने एक ही दिन में 213.5 अरब युआन यानी करीब 22 खरब, 55 अरब रुपये की रिकॉर्ड बिक्री की थी. सिंगल्स डे की बिक्री से न केवल ऑनलाइन कंपनियों ने जमकर कमाई की, बल्कि चीन की अर्थव्यवस्था को भी बड़ी राहत मिली है. चीन के बाद अब बारी आ रही है अमेरिका में मनाए जाने वाले ब्लैक फ्राइडे की.
ब्लैक फ्राइडे यानी काला शुक्रवार अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे (धन्यवाद दिवस) के अगले दिन मनाया जाता है. पारंपरिक तौर पर इस दिन से क्रिसमस की खरीदारी के अवसर की शुरुआत होती है. इस बार ब्लैक फ्राइडे 23 नवंबर को मनाया जा रहा है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए यह दिन बहुत मायने रखता है.
सबसे बड़ा शॉपिंग डे
ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में सबसे बड़ा शॉपिंग डे के रूप में मनाया जाता है. चीन के सिंगल्स डे की तरह ही तमाम कंपनियां इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती हैं और इस दिन की शॉपिंग के लिए अपने ग्राहकों को तमाम ऑफर्स मुहैया कराती हैं.
इस दिन कई खुदरा विक्रेता अपनी दुकानें बहुत जल्दी, अक्सर 4.00 बजे सबेरे या उससे पहले खोल लेते हैं और अपने ग्राहकों को तमाम ऑफर देते हैं. ब्लैक फ्राइडे के दिन वैसे तो कोई छुट्टी नहीं होती है, लेकिन बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे देते हैं. 2005 से यह दिन वर्ष का सबसे ज्यादा खरीदारी का दिन रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reuters के आईपोल के मुताबिक, अमेरिका के 38 फीसदी उपभोक्ता इस दिन शॉपिंग करने का प्लान बनाते हैं और उनमें से भी 37 फीसदी उपभोक्ता ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ब्लैक फ्राइडे के दिन होने वाली ऑनलाइन शॉपिंग में पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 फीसदी इजाफा हो सकता है.
ब्लैक फ्राइडे ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ-साथ अमेरिका के रिटेलर्स को भी कमाने का अच्छा मौका देगा. इनमें वॉलमार्ट, नॉर्दस्ट्रॉम और जेसी पैनी जैसी कंपनियां शामिल हैं.
ऑफर्स की बरसात
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने ब्लैक फ्राइडे के मौके पर अपने सभी उत्पादों पर बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. अमेजन ने आईफोन XR और XS पर 150 डॉलर की छूट के साथ 400 डॉलर का गिफ्ट कार्ड देने का ऑफर दिया है. खास बात ये है कि अमेजन ने अपनी सेल पर शिपिंग को फ्री करने का ऐलान किया है.
ट्रेवल कंपनियों ने भी ब्लैक फ्राइडे के दिन बुकिंग कराने पर 99 फीसदी तक की छूट की पेशकश की है. इस तरह तमाम कंपनियों ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तमाम तरह के ऑफर्स दे रही हैं.
04:27 PM IST