दुनिया की सबसे सस्ती नेचुरल गैस, यहां गैस लेने वाले को साथ में पैसे भी मिलते हैं
दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां प्राकृतिक गैस खरीदने वाले को पैसे देने नहीं पड़ते, बल्कि उल्टा गैस बेचने वाली कंपनी ही खरीदने वाले को पैसे देती है.
उत्तरी अमेरिका की पर्मियन बेसिन में प्राकृतिक गैस की कीमत नकारात्मक दिशा में चली गई (फोटो- Pixabay).
उत्तरी अमेरिका की पर्मियन बेसिन में प्राकृतिक गैस की कीमत नकारात्मक दिशा में चली गई (फोटो- Pixabay).
भारत जैसे देश में रसोई गैस और प्राकृतिक गैस की बढ़ती कीमतों से आम लोग परेशान रहते हैं, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां प्राकृतिक गैस खरीदने वाले को पैसे देने नहीं पड़ते, बल्कि उल्टा गैस देने वाली कंपनी ही लेने वाले को पैसे देती है. ये जगह है उत्तरी अमेरिका की पर्मियन बेसिन, जहां प्राकृतिक गैस की कीमत रिकॉर्ड नकारात्मक दिशा में चली गई है. इसकी वजह रिकॉर्ड तेल उत्पादन और गैस को इस क्षेत्र से बाहर ले जाने की सीमित क्षमता है.
एनर्जी न्यूज पोर्टल 'ऑयल प्राइज' के मुताबिक दुनिया के दूसरे क्षेत्रों के विपरीत वेस्ट टेक्सास के पर्मियन बेसिन में प्राकृतिक गैस क्रूड ऑयल के साथ बाई प्रोडक्ट के रूप में निकलती है. अत्यधिक उत्पादन के चलते इसे यहां से हटाना जरूरी होता है, हालांकि हटाने की लागत अधिक होने के चलते उत्पादक कंपनियां इस गैस को लेने वाले को पैसे देने के लिए तैयार रहती हैं. इसके चलते वेस्ट टेक्सास के वाहा हब में प्राकृतिक गैस की कीमत नकारात्मक सीमा में चली गई और इसका कारोबार नेगिटिव 3.38 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर हो रहा था. यानी एक एमएमबीटीयू गैस लेने वाले को साथ में 3.38 डॉलर भी दिए जा रहे हैं. ब्लूमबर्ग रिपोर्टर जेवियर ब्लास का कहना है कि ये कीमत इससे भी नीचे -6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तक जा सकती है.
The unreal natural gas prices in the #Permian get even more unreal:
— Javier Blas (@JavierBlas) April 3, 2019
Nat gas at the Waha hub (near El Paso) have hovered as low as -$6 per mBtue over the last couple of days (and yes, that's a **negative** price with producers paying consumers). #OOTT pic.twitter.com/3xdqkMSgxH
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल पर्मियन बेसिन से गल्फ कोस्ट तक गैस ले जाने के लिए पाइपलाइन नहीं है. इसलिए ये डिस्काउंट देना पड़ रहा है. कुछ उपकरणों में आई खराबी के चलते हालात और खराब हुए हैं. इसके चलते 22 मार्च से कीमतें नकारात्मक हो गई हैं. खबरों के मुताबिक वहां पाइपलाइन पर काम चल रहा है, हालांकि उसके इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद ही कीमतें सामान्य स्तर तक पहुंच सकेंगी.
05:36 PM IST