International Left-Handers Day: बाएं हाथ से लिखने वालों को लेकर ये इंट्रेस्टिंग बातें जानते हैं आप! ये सेलिब्रिटीज भी हैं लेफ्ट हैंडर
International Left-Handers Day: दुनिया में 10-12 प्रतिशत लोग ही बाएं हाथों से लिखते है या अपना ज्यादातर काम करते हैं. महिलाओं की तुलना में 23% ज्यादा पुरुष बाएं हाथ से काम करने वाले हैं.
International Left-Handers Day: हर साल 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे (Left-Handers Day) के तौर पर मनाया जाता है. कहते हैं दुनिया में बेहद कम ही लोग बाएं हाथ से लिखने वालों (Left-Handers) में हैं. उनके लिए दाएं हाथ से लिखने वालों की दुनिया में ऐसा होना थोड़ा स्पेशल हो जाता है. कई ऐसी हस्तियां हैं जो बाएं हाथ से लिखती हैं. इन नामों में भारत से फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम आता है.
रतन टाटा और सचिन तेंदुलकर भी हैं लेफ्ट हैंडर
महान उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) भी बाएं हाथ से लिखते हैं. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी बाएं हाथ से लिखते हैं. इसके अलावा, ANI की खबर के मुताबिक, दुनिया की दिग्गज हस्ती और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) भी लेफ्ट हैंडर्स में शुमार हैं. आइए आज के दिन हम यहां लेफ्ट हैंडर्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें जान लेते हैं.
- दुनिया में 10-12 प्रतिशत लोग ही बाएं हाथों से लिखते है या अपना ज्यादातर काम करते हैं. महिलाओं की तुलना में 23% ज्यादा पुरुष बाएं हाथ से काम करने वाले हैं.
- एक एकेडमिक बुक Cerebral Dominance: The Biological Foundations में छपी स्टडी के मुताबिक, बाएं हाथ से काम-काज करने वाले लोगों में दाएं हाथ से काम करने वालों के मुकाबले एलर्जी की समस्या का जोखिम ज्यादा होता है.
- साल 2007 में हुई एक स्टडी में पाया गया कि प्रतिभाशाली होने के मामले में पाया गया कि दाएं हाथ से काम-काज करने वाले के मुकाबले बाएं हाथ वाले लोगों की मानसिक योग्यता यानी आईक्यू लेवल ज्यादा हाई होता है.
- इलिनोइस रिसर्च कंसोर्टियम के 2008 के आंकड़ों से पता चला है कि बाएं और दाएं हाथ के लोग अलग-अलग तरीकों से काम करने और यादाश्त के मामले में ज्यादा सक्षम होते हैं. ऐसा पाया गया कि बाएं हाथ के लोग मल्टीटास्किंग में बेहतर होने की संभावना रखते हैं.
- टेनिस खिलाड़ी, तैराक और मुक्केबाज सभी ऐसे खेल हैं जिनमें बाएं हाथ से काम-काज करने वाले अच्छा प्रदर्शन करते हैं. आपको जानकर शायद यह ताज्जुब होहा कि इस समय टॉप टेनिस खिलाड़ियों में से लगभग 40% लेफ्ट हैंडर हैं. लेफ्ट हैंडर अकेले खेले जाने वाले खेलों में बेस्ट परफॉर्मर हैं.
- आपको बता दें, हाल के अमेरिकी राष्ट्रपतियों में नौ में से पांच लेफ्ट हैंडर (बाएं हाथ) वाले थे. हालांकि इस लिस्ट में वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल नहीं है, लेकिन इसमें बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश, रोनाल्ड रीगन और गेराल्ड फोर्ड शामि्ल है.
- इंग्लैंड के भावी सम्राट प्रिंस चार्ल्स भी लेफ्ट हैंडर हैं. उनके बेटे, द ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज विलियम भी लेफ्ट हैंडर हैं. किंग जॉर्ज VI, जो लेफ्ट हैंडर थे, को उनके पिता ने अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल करना सिखाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे मनाया जाने लगा यह खास दिन
डीन आर कैंपबेल ने 1976 में लेफ्ट हैंडर्स को हर रोज पर सामना करने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए International Left-Handers Day की शुरुआत की. उन्होंने 'लेफ्ट-हैंडर्स इंटरनेशनल इंक' की स्थापना की और तब से यह दिन हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है.
06:46 PM IST