Donald Trump की चेतावनी के बावजूद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाई, डॉलर में आई कमजोरी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया.
ट्रंप की चेतावनी के बावजूद फेड रिजर्व के चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने बढ़ाई ब्याज दरें
ट्रंप की चेतावनी के बावजूद फेड रिजर्व के चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने बढ़ाई ब्याज दरें
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया, जिसके बाद अब यह दर बढ़कर 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें बढ़ाकर दोबारा गलती नहीं करने को लेकर आगाह किया था.
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में सेंट्रल बैंक की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए कहा कि फेडर की बैठक और फैसलों में राजनीतिक दबाव की कोई भूमिका नहीं है.
अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी
अमेरिकी केंद्रीय बैक फेरडरल रिजर्व ने ब्याज दर मे बढ़ोतरी के साथ कहा है कि अगले साल तीन बार के बजाए दो बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. इस वजह से अमेरिकी डॉलर में फिर कमजोरी आई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबारी सत्र में 1.1355 डॉलर के मुकाबला बढ़कर 1.1371 डॉलर पर रहा. ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबारी सत्र में 1.2638 डॉलर के मुकाबले लुढ़कककर 1.2622 डॉलर रहा.
TRENDING NOW
आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7171 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7114 डॉलर रहा. इससे पहले फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए इसमें 0.25 फीसदी का इजाफा किया है, जो अब बढ़कर 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गया है.
11:35 AM IST