30 मई को अंतरिक्ष में जाएगा SpaceX का रॉकेट, स्पेस में लिखा जाएगा इतिहास
बुधवार को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन को उड़ान भरनी थी.
2011 के बाद यह पहला मौका था जब अमेरिका किसी अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजने वाला था. (Photo- NASA)
2011 के बाद यह पहला मौका था जब अमेरिका किसी अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजने वाला था. (Photo- NASA)
नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के रॉकेट का ऐतिहासिक प्रक्षेपण मौसम खराब होने की वजह से बुधवार को 17 मिनट पहले ही रोक दिया गया. प्रक्षेपण के लिए अब शनिवार दोपहर का समय तय किया गया है.
स्पेसएक्स कंपनी के इस अंतरिक्षयान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए दोपहर में उड़ान भरनी थी जिससे यह पिछले तकरीबन एक दशक के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के साथ होने वाली नासा की पहली अंतरिक्ष उड़ान होती. लेकिन बादल के गरजने और बिजली कड़कने के खतरे के चलते इसे टालना पड़ा. अंतरिक्षयान से बिजली टकराने का खतरा था.
स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन को उड़ान भरनी थी.
TRENDING NOW
Today’s launch was scrubbed due to weather. There were no issues with the @SpaceX Falcon 9 rocket and Crew Dragon spacecraft. The next launch attempt is Saturday, May 30 at 3:22 p.m. ET. #LaunchAmerica More photos from today: https://t.co/8due5jBg5Y pic.twitter.com/wvvd3WcnWz
— NASA HQ PHOTO (@nasahqphoto) May 27, 2020
नासा के प्रशासक जिम ब्राइडेनस्टाइन ने ट्वीट किया, ‘आज प्रक्षेपण नहीं होगा. हमारे चालक दल के सदस्यों डग और बेन्कन की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति माइक पेंस दोनों इस ऐतिहासिक क्षण को देखने पहुंचे थे.
Thank you to @NASA and @SpaceX for their hard work and leadership. Look forward to being back with you on Saturday!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 27, 2020
स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क का सपना रही इस उड़ान से यह पहली बार होता कि कोई निजी कंपनी अंतरिक्ष में मनुष्यों को भेजती.
साल 2011 के बाद यह पहला मौका था जब अमेरिका स्वदेशी रॉकेट की मदद से किसी अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजने वाला था. अमेरिका ने 2011 में अंतरिक्षा में यान भेजने बंद कर दिए थे. अमेरिकी अंतरिक्ष अभियानों को रूस की उड़ानों का सहारा लेना पड़ रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नासा, एलन मस्क की निजी कंपनी स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस भेजने जा रहा है.
09:51 PM IST