NASA के जेम्स टेलीस्कोप का Elon Musk ने उड़ाया मजाक, अंतरिक्ष की सबसे सुंदर तस्वीरों की कर दी किचेन स्लैब से तुलना
Elon Musk mocks NASA: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने शुक्रवार को NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) से अंतरिक्ष की ली गई अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन की तस्वीरों का मजाक उड़ाया.
Elon Musk mocks NASA: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह अपने फनी और क्रिप्टेड ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. मस्क किसी को भी अपने निशाने पर लेने से नहीं चुकते हैं. ऐसे ही उन्होंने इस बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट कर डाला है. नासा ने हाल ही में अपने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) से अंतरिक्ष की ली गई अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन की तस्वीरों को जारी किया था. मस्क ने अपने ट्वीट में इन तस्वीरों की किचेन के स्लैब से तुलना कर दिया.
'नाइस ट्राई नासा'
एलन मस्क (Elon Musk) ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई अंतरिक्ष की एक तस्वीर की तुलना किचेन के स्लैब से करता हुए कैप्शन दिया- 'नाइस ट्राई नासा'. मस्क द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में किचेन की स्लैब काफी हद तक किचेन की स्लैब में लगने वाली टाइल से मैच खाती है.
— Elon Musk (@elonmusk) July 15, 2022
नासा ने लॉन्च की अंतरिक्ष की तस्वीरें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 12 जुलाई को अंतरिक्ष की अब तक की सबसे हाई-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरों को जारी किया है. यह तस्वीरें दुनिया के सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन (Space Telescope) जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) से ली गई है. NASA ने बताया कि इन तस्वीरों में जो रौशनी दिखाई दे रही है, वह करीब 13 अरब साल पहले की है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
तोड़ा ट्विटर का सौदा
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण के लिए दिया अपना 44 बिलियन डॉलर का सौदा रद्द कर दिया. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पैम और बॉट्स अकाउंट का आरोप लगाते हुए यह सौदा कैंसिल कर दिया है.
04:06 PM IST