फिर खबरों में Elon Musk, टेस्ला कर्मचारियों को दी धमकी; कहा- ऑफिस आएं या...
Elon Musk’s ultimatum to Tesla executives: एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि, अगर किसी कर्मचारी को कंपनी की नीति नहीं पसंद है तो वह टेस्ला छोड़ सकता है.
एलन मस्क ने रिमोर्ट वर्क कराने वाली कंपनियों पर तंज भी किया है. (फोटो: रॉयटर्स)
एलन मस्क ने रिमोर्ट वर्क कराने वाली कंपनियों पर तंज भी किया है. (फोटो: रॉयटर्स)
Elon Musk’s ultimatum to Tesla executives: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिर खबरों में हैं. उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि, वे हर सप्ताह 40 घंटे ऑफिस में बिताएं. ऐसा नहीं करने पर यह माना जाएगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को इस बारे में कई ईमेल भेजे हैं और उन्होंने ट्वीटर पर भी यह स्वीकार किया है कि उन्होंने कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा है. मस्क ने ट्वीट किया है कि अगर किसी कर्मचारी को कंपनी की नीति नहीं पसंद है तो वह टेस्ला छोड़ सकता है.
hey elon a lot of people are talking about this leaked email, any additional comment to people who think coming into work is an antiquated concept? https://t.co/E3qSBVrJIJ
— Whole Mars Catalog (@WholeMarsBlog) June 1, 2022
दूसरी कंपनियों पर किया तंज
एलन मस्क ने रिमोर्ट वर्क कराने वाली अन्य कंपनियों पर तंज करते हुए कहा है कि दूसरी कंपनियां कर्मचारियों को यह सुविधा दे रही हैं लेकिन इन कंपनियों ने कब अपना नया प्रोडक्ट उत्पाद लॉन्च किया था. उन्होंने कहा है कि टेस्ला में सभी कर्मचारियों को कम से कम 40 घंटे ऑफिस में बिताने जरूरी हैं. अगर कोई ऑफिस नहीं आएगा तो ऐसा माना जाएगा कि उसने इस्तीफा दे दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
"कर्मचारियों की मौजूदगी जरूरी"
मस्क ने कहा कि, कर्मचारी जितने सीनियर हों, उनकी उपस्थिति उतनी ही जरूरी होती है. इसी वजह से मैं कारखाने में इतनी अधिक देर तक रहता हूं. मैं इतना अधिक कारखाने में रहता हूं कि मुझे सब लोग अपने साथ काम करता पाएं. अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो जाती. उन्होंने कहा कि टेस्ला वाहन निर्मित करती है और यह काम फोन पर पूरा हो सकता है. इसके लिए कर्मचारी की मौजूदगी जरूरी है.
09:13 PM IST