Elon Musk ने अनवील किया साइबरकैब; बिना स्टीयरिंग व्हील और पेडल के चलेगा व्हीकल, जानें कीमत
एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इस व्हीकल को सिर्फ अनवील किया है. इसका प्रोडक्शन 2026 से शुरू होगा और उसी दौरान इसकी डिलिवरी भी शुरू की जाएगी. कीमत की बात करें तो इस व्हीकल का प्राइस 30,000 डॉलर से भी कम होगी.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने अपना पहला साइबरकैब (CYbercab) व्हीकल को पेश कर दिया है. एलॉन मस्क की ऑटोमोटिव कंपनी टेस्ला (Tesla) का ये पहला ऑटोनॉमस यानी खुद से चलने वाला साइबरकैब है. एलॉन मस्क (Elon Musk) ने इस व्हीकल को सिर्फ अनवील किया है. इसका प्रोडक्शन 2026 से शुरू होगा और उसी दौरान इसकी डिलिवरी भी शुरू की जाएगी. कीमत की बात करें तो इस व्हीकल का प्राइस 30,000 डॉलर से भी कम होगी. यानी कि अगर भारतीय रुपए में देखें तो इसकी कीमत 25 लाख रुपए के करीब आएगी. बता दें कि कंपनी की ओर से We Robot इवेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें एलॉन मस्क ने स्टेज पर आकर खुद इस साइबरकैब को पेश किया है.
दूसरे व्हीकल को भी किया शोकेस
टेक अरबपति ने रोबोटैक्सी इवेंट के दौरान ईवी कंपनी के पूरी तरह से चालक रहित (ड्राइवरलेस) वाहन के प्रोटोटाइप का खुलासा किया. इसे अमेरिका में 'वी, रोबोट' का नाम दिया गया है. इसी के साथ भविष्य में लाए जाने वाले वाहनों को भी शोकेस किया गया, जिसमें एक इलेक्ट्रिक वैन भी शामिल थी.
The future will look like the future https://t.co/9DZ59Gdr1M
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2024
बिना स्टीयरिंग व्हील के चलेगा साइबरकैब
साइबरकैब एक ऐसा वाहन है, जो स्टीयरिंग व्हील और पेड्लस के साथ नहीं आता है. यह स्वायत्त वाहन के उद्देश्य से बनाया गया है. इस वाहन के दरवाजे तितलियों के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुलते हैं. इस खास वाहन में एक छोटा केबिन मौजूद है और भीतर दो लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह मौजूद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह दिखने में साइबरट्रक की तरह ही दिखता है. इस वाहन में प्लग-इन चार्जर की सुविधा नहीं दी गई है, इसकी जगह इंडक्टिव चार्जिंग दी गई है. टेस्ला के मालिक की मानें तो यह वायरलेस चार्जिंग की तरह काम करता है. मस्क का कहना है कि यह नई कार पुरानी मौजूदा कारों से 10-20 गुना ज्यादा सुरक्षित है.
This is the actual interior of the Robobus/van pic.twitter.com/YzOIbu7DCF
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2024
अगले साल तक स्वचालित ड्राइविंग लाने पर फोकस
कंपनी ने एक नया "रोबोवैन" परिवहन वाहन भी प्रदर्शित किया, जिसे "मास ट्रांजिट" या कार्गो वाहक के रूप में कॉन्फिगर किया जा सकता है. वर्ष 2026 तक साइबरकैब के उत्पादन के साथ टेस्ला का उद्देश्य अगले वर्ष तक टेक्सास और कैलिफोर्निया में पूरी तरह से स्वचालित ड्राइविंग शुरू करना है.
टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट भी विकसित कर रही है, जो 20,000-30,000 डॉलर में उपलब्ध हो सकता है और विभिन्न कार्य करने में सक्षम है. मस्क ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है. यह बहुत सी जिंदगियों को बचाएगा और चोटों को रोकेगा. मस्क ने वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा, "सोचिए कि लोग कार में कुल कितना समय बिताते हैं और उन्हें कितना समय वापस मिलेगा, जिसे वे अपनी किताबें पढ़ने, फिल्म देखने, काम करने या अन्य कामों में लगा सकते हैं.
01:07 PM IST