Davos 2020: स्विट्जरलैंड में भारत भी दिखाएगा अपना पूरा दम, उम्मीद से देखेगी दुनिया...
विश्व आर्थिक मंच हो या कोई भी अंतरराष्ट्रीय बैठक भारत की भागीदारी के बिना दुनिया का कोई भी संकल्प सिद्ध नहीं हो सकता. यही वजह है कि पूरी दुनिया की नजर भारतीय कारोबारियों और राजनेताओं के की भागीदारी पर भी है.
दावोस की बैठक में भारत भी अपना पूरा दम दिखाएगा.
दावोस की बैठक में भारत भी अपना पूरा दम दिखाएगा.
दावोस की बैठक में भारत भी अपना पूरा दम दिखाएगा. भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है. आर्थिक सुस्ती के मौहाल के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था पर दुनिया का भरोसा अब भी कायम है. विश्व आर्थिक मंच हो या कोई भी अंतरराष्ट्रीय बैठक भारत की भागीदारी के बिना दुनिया का कोई भी संकल्प सिद्ध नहीं हो सकता. यही वजह है कि पूरी दुनिया की नजर भारतीय कारोबारियों और राजनेताओं के की भागीदारी पर भी है. भारत में एशिया ही नहीं बल्कि समूचे विश्व को एक बेहतर आर्थिक स्थिति में पहुंचाने की भी जिम्मेदारी धीरे-धीरे आ रही है.
उम्मीद से देखेगी दुनिया
भारत की अमन पसंद छवि, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के लगातार बढ़ते कदम, बेहतर कारोबारी माहौल को देखते हुए दुनिया अब भी सुरक्षित निवेश और कारोबार के लिए भारत की ओर ही देख रही है. दावोस की बैठक में भी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देखेगी और देश के कारोबारियों और राजनेताओं की पूरी फौज दुनिया के भरोसे को और मजबूत करने का कोशिश करेगी.
100 से ज्यादा कारोबारी लेंगे हिस्सा
बैठक में भारत से 100 से ज्यादा कारोबारी और राजनेता आर्थिक महत्व और भू-राजनीतिक मामलों पर चर्चा में शामिल होंगे. भारत की तरफ से बड़े चेहरों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मनसुख मंडाविया शामिल होंगे, जबकि तीन राज्यों के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कमलनाथ और बी.एस.येदियुरप्पा भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और dpiit सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा समेत केंद्र और राज्य के कई अधिकारी, भारतीय कंपनियों के 100 से ज्यादा CEO और कारोबारी हिस्सा लेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस (#ZeeBusinessatDavos) भी आपको दावोस से सीधे जानकारी देगा. स्विट्जरलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल दावोस में ज़ी बिज़नेस लग्जरी कार सेगमेंट की लीडिंग कंपनी मर्सिडीज के सहयोग से आपके लिए सीधे लाएगा पल-पल की रिपोर्ट. 21 से 24 जनवरी तक होने वाली इस बैठक का हर एक्शन आप लाइव देख सकेंगे सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर.
#ZeeBusinessAtDavos | #WEF की #Davos बैठक में क्या रहने वाला है खास, भारत की क्या हैं उम्मीदें और क्या है इस बैठक का इतिहास? @SwatiKJain https://t.co/ICemmXXEmd
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2020
भारत मजबूती से रखेगा अपना पक्ष
समारोह के दौरान भारत के साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र पर विशेष सत्र का आयोजन होगा. इसके अलावा भारतीय नेता कई अन्य द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम भारत के हर पक्ष को मजबूती से दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक मंच पर रखेगी.
ये प्रमुख हस्तियां करेंगी शिरकत
भारतीय कारोबारियों और प्रमुख हस्तियों में मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, टाटा समूह के एन. चंद्रशेखरन, राहुल और संजीव बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, सज्जन जिंदल, उदय कोटक, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार, आनंद महिंद्रा, सुनील और राजन मित्तल, रवि रुइया, पवन मुंजाल, नंदन निलेकणि, सलिल पारेख, एचसीएल टेक के सी.विजयकुमार, अजय पीरामल, रिशद प्रेमजी, फिरोजशाह गोदरेज और अजय सिंह समेत बाजार और कारोबार जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
भारत की तरफ से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी दावोस 2020 में शिरकत कर रही हैं. हाल ही में उन्हें मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया है उनके अलावा भारतीय यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बाम भी दावोस में शिरकत करेंगे.
06:03 PM IST