पुतिन का बड़ा दावा- महामारी CoronaVirus का 2-3 महीने में खात्मा कर देगा रूस
चीन से लेकर भारत तक, अमेरिका से लेकर रूस तक सभी महामारी की मार झेल रहे हैं. पूरे विश्व में 24 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. हालांकि, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में इसके फैलने की थोड़ी रोक लगी है.
पुतिन का दावा है कि रूस अगले 2-3 महीनों में COVID-19 को जड़ से खत्म कर देगा.
पुतिन का दावा है कि रूस अगले 2-3 महीनों में COVID-19 को जड़ से खत्म कर देगा.
महामारी कोरोना (COVID-19) ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है. चीन से लेकर भारत तक, अमेरिका से लेकर रूस तक सभी महामारी की मार झेल रहे हैं. पूरे विश्व में 24 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. हालांकि, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में इसके फैलने की थोड़ी रोक लगी है. लेकिन, अब भी कई देश ऐसे हैं, जो महामारी के लगातार फैलने से परेशान हैं. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना को लेकर नया दावा किया है. पुतिन का दावा है कि रूस अगले 2-3 महीनों में COVID-19 को जड़ से खत्म कर देगा.
महामारी को खत्म करने की ताकत
रूस के कारोबारी जगत के साथ गुरुवार को एक मीटिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कहा कि रूस इस महामारी को खत्म करने की ताकत रखता है. अगले 2-3 महीने से भी कम में इसे खत्म कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी Xinhua के मुताबिक, पुतिन ने कहा कि एक सहकर्मी का दावा है कि अगले दो या तीन महीने में रूस कोरोना वायरस को दूर भगा देंगे. हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि हम किस तारीख तक इस स्थिति से निकल जाएंगे, लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि जल्द ऐसा संभव हो. एक टीवी चैनल पर पुतिन ने कहा- मुझे उम्मीद है हम ऐसा जल्दी कर लेंगे.
जल्द बेहतर होंगे हालात: पुतिन
पुतिन ने दावा किया कि COVID-19 की वजह से रूस में जो स्थिति बनी है, वो जल्द बेहतर हो जाएंगी. हालांकि, पुतिन ने कहा कि एकमात्र सवाल ये है कि इसे रोकने के लिए काम करने का प्रभावशील तरीका और समय बेहद जरूरी है. ताजा आंकड़ों क मुताबिक, रूस में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 840 तक पहुंच गई, जिसमें मास्को में 546 लोग शामिल हैं. 38 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हो गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये भी पढ़ें: महामारी कोरोना... अब बस चंद दिनों की मेहमान! नोबेल विजेता वैज्ञानिक का बड़ा दावा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वैज्ञानिक भी कर चुके हैं दावा
पुतिन से पहले नोबेल पुरस्कार विजेता और स्टैनफोर्ड बायोफिजिसिस्ट माइकेल लेविट ने दावा किया है विश्व में फैली महामारी कोरोना अब बस चंद दिनों की मेहमान है. दुनिया में फैला कोरोना का सबसे बुरा दौर खत्म होने वाला है. अब आने वाले दिनों में हालात सुधरते नजर आएंगे. लेविट ने दावा किया है कि कोरोना जल्द खत्म हो जाएगा. माइकल वो ही वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने चीन में कोरोना की स्थिति को लेकर सटीक भविष्यवाणी की थी. माइकेल ने 2013 में रसायन क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीता था.
03:50 PM IST