पाकिस्तान को Coronavirus से होगा भारी नुकसान, 6.1 करोड़ डॉलर तक की लग सकती है चपत
Coronavirus: एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रभाव के अपने आकलन में यह अनुमान जताया है.
बहुत बुरी स्थिति में पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 1.57 प्रतिशत का नुकसान होगा. (जी बिजनेस)
बहुत बुरी स्थिति में पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 1.57 प्रतिशत का नुकसान होगा. (जी बिजनेस)
Coronavirus: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस से 6.1 करोड़ डॉलर तक का नुकसान हो सकता है. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रभाव के अपने आकलन में यह अनुमान जताया है. चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैलना शुरू हुए कोरोनावायरस का प्रसार 97 देशों तक हो चुका है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3,300 के पार पहुंच चुकी है.
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के छह मामले सामने आए हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, यह सभी ईरान की यात्रा से लौटे हैं. इनमें से तीन मामले कराची और तीन गिलगित-बाल्टिस्तान के हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की शुक्रवार की खबर के अनुसार एशियाई विकास बैंक (ADB) का अनुमान है कि कोरोनावायरस से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Economy of pakistan) को 6.08 करोड़ डॉलर तक का नुकसान हो सकता है.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य स्थिति में इस बीमारी से पाकिस्तान को 3.42 करोड़ डॉलर तक जबकि बहुत बुरी स्थिति में 6.08 करोड़ डॉलर तक का नुकसान झेलना पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत बुरी स्थिति में पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 1.57 प्रतिशत का नुकसान होगा और 9,46,000 लोगों का रोजगार चला जाएगा.
इस रिपोर्ट में कोरोनावायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान का भी आकलन किया गया है. इसके मुताबिक सामान्य स्थिति में कोरोनावायरस के वैश्विक जीडीपी को 77 अरब डॉलर जबकि बहुत बुरी स्थिति में 347 अरब डॉलर का नुकसान होगा. सबसे अधिक प्रभाव चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दुनियाभर में कोरोनावायरस ने जबरदस्त असर डाला है. इससे विश्व स्तर पर होने वाले कारोबार रक बड़ा असर देखने को मिल सकता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इसके लपेटे में आ गई हैं और उन्हें बड़े फैसले करने पड़ रहे हैं.
05:33 PM IST