FD-बॉन्ड में निवेश है नेताओं की पहली पसंद, पोर्टफोलियो में MF व शेयर भी
लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं की निवेश की पसंद की यदि बात की जाये तो बैंकों की सावधि जमा और कर मुक्त-बांड इन नेताओं की पहली पसंद है.
PM ने नहीं किया किसी MF या शेयर में निवेश. (DNA)
PM ने नहीं किया किसी MF या शेयर में निवेश. (DNA)
लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं की निवेश की पसंद की यदि बात की जाये तो बैंकों की सावधि जमा और कर मुक्त-बांड इन नेताओं की पहली पसंद है. इसके बाद विभिन्न कंपनियों के म्यूचुअल फंड और कंपनियों के शेयर भी इन नेताओं के निवेश पोर्टफोलियो में शामिल हैं.
उम्मीदवारों की ओर से दाखिल चुनाव हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी के निवेश पोर्टफोलियो में कई म्यूचुअल फंड के यूनिट शामिल हैं. राहुल गांधी के पास भी कई म्यूचुअल फंड कंपनियों के शेयर हैं.
उम्मीदवारों के हलफनामों के अनुसार बड़ी कंपनी के शेयरों में कई नेताओं ने निवेश किया है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है. उन्होंने बैंक जमा, कर मुक्त बांड, बीमा और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र आदि में ही निवेश किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राकांपा की सुप्रिया सुले के पास गैर- सूचीबद्ध कंपनियों के एक करोड़ रुपये के और सूचीबद्ध कंपनियों के छह करोड़ रुपये के शेयर हैं. उन्होंने कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियों में भी पैसे लगा रखे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास पूर्ति भी शेयर हैं. पूनम महाजन ने अपने पति के पास शेयर होने की जानकारी दी है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत ने 14.92 करोड़ रुपये के शेयरों और म्यूचुअल फंड में निवेश की जानकारी दी है. उनके पति के पास शेयर होने की जानकारी दी गई है.
दक्षिण मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने अपने पास कई कंपनियों के बॉंड, स्ट्रक्चर्ड बाजार उत्पाद, पीएमएस उत्पाद और म्यूचुअल फंड यूनिट होने की जानकारी दी है. उत्तर मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार फिल्म अभिनय से राजनीति में आई उर्मिला मार्तोंडकर ने 28.28 करोड़ रुपये के शेयरों, बॉंड और म्यूचुअल फंड में निवेश बताया है.
09:49 AM IST