निकाह करने को तरसेगा पाकिस्तान! इस एक वजह से लोगों ने की शादियों से तौबा
आर्थिक संकट और बेतहाशा महंगाई से टूटे पाकिस्तान में रिश्ते जोड़ना भी अब मुश्किल हो चला है. दरअसल, पाकिस्तान में फैली महंगाई की आग ने शादियां को भी अपनी चपेट में ले लिया है.
वेडिंग सीजन (निकाह) शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के सामने एक और मुश्किल आ खड़ी हुई है. (प्रतीकात्मक)
वेडिंग सीजन (निकाह) शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के सामने एक और मुश्किल आ खड़ी हुई है. (प्रतीकात्मक)
'छन से जो टूटे कोई सपना, जग सूना-सूना लागे...' पाकिस्तान की आवाम की हालत कुछ ऐसी ही है. लोगों के सपने टूट रहे हैं. उन्हें अपना ही मुल्क दुश्मन लग रहा है. लोग निकाह पढ़ने का सपना तो देख रहे हैं, लेकिन वहां के हालात इसके लिए माकूल नहीं हैं. आर्थिक संकट और बेतहाशा महंगाई से टूटे पाकिस्तान में रिश्ते जोड़ना भी अब मुश्किल हो चला है. दरअसल, पाकिस्तान में फैली महंगाई की आग ने शादियां को भी अपनी चपेट में ले लिया है. वेडिंग सीजन (निकाह) शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के सामने एक और मुश्किल आ खड़ी हुई है.
डेढ़ गुना बढ़ा शादी का खर्च
पाकिस्तान के अखबार डॉन (Dawn) के मुताबिक, वेडिंग सीजन में पाकिस्तान में चिकन के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं. एक चिकन ने शादी की पूरी किचन का स्वाद बिगाड़ दिया है. शादियों का खर्च लगभग डेढ़ गुना तक बढ़ गया है. सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं. दूध की कीमतों में तो जैसे उबाल कम ही नहीं हुआ और पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने भी आग पकड़ी है. ऐसे में शादियों को खर्च बढ़ना लाजमी है. यही वजह है कि पाकिस्तान की आवाम निकाह करने से भी तौबा कर रही है.
कितना है शादी का खर्च
पाकिस्तान के जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अमूमन एक शादी का खर्च 5-10 लाख पाकिस्तानी रुपये (सिर्फ वेडिंग सेरेमनी) आता है. लेकिन, महंगाई की वजह से इस सीजन में यह कॉस्ट सीधे बढ़कर 12-15 लाख रुपए पहुंच गई है. वहीं, पिछले वेडिंग सीजन की तुलना में निकाह में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई की वजह से पाकिस्तान में लोग निकाह नहीं करना चाहते और इसकी बड़ी वजह चिकन के दाम हैं. जिसमें 300 फीसदी का इजाफा हुआ है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पाकिस्तान में सबसे महंगा चिकन
पाकिस्तान में इन दिनों चिकन सबसे महंगा है. एक कारोबारी के मुताबिक, पाकिस्तान में एक किलो चिकन (बोन) का दाम 480-500 रुपए हो गया है. वहीं, चिकन (बोनलेस) के दाम 650-700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. आमतौर पर चिकन के दाम 150-200 रुपए के बीच रहते हैं. लेकिन, पिछले कुछ दिनों में इसके दाम में बेहताशा वृद्धि हुई है.
क्यों महंगा हुआ चिकन?
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पोल्ट्री कारोबारियों का कहना है कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पोल्ट्री कारोबारी सप्लाई घटा रहे हैं. यही वजह है कि कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ चिकन की कीमतें बढ़ रही हैं. वहीं, कमिश्नर कराची की तरफ से जारी ब्रायलर लाइव बर्ड (चिकन) और उसके मांस के सरकारी दाम 250 रुपए और 388 रुपए प्रति किलो तय किए गए हैं.
डिमांड ज्यादा, सप्लाई आधी
पाकिस्तान पोल्ट्री एसोसिएशन के सदस्य अब्दुल मरूफ सिद्दिकी के मुताबिक, पिछले दो महीनो में नुकसान की वजह से अब पोल्ट्री किसान उत्पादन के लिए एक दिन पुराने चूजे को नहीं रख रहे हैं. नतीजा ये है कि उत्पादन नहीं होने की वजह से सप्लाई में देरी हो रही है. डिमांड ज्यादा नहीं बढ़ी है. लेकिन सप्लाई तेजी से कम हो रही है. चिकन के दाम 250 रुपए से ज्यादा नहीं होने चाहिए थे. लेकिन, बाजार में कम सप्लाई की वजह कारोबारी इसका फायदा उठा रहे हैं. आलम ये है कि कराची में जहां रोजाना 80 हजार से 90 हजार मुर्गों की सप्लाई होती है. वहीं, अब 40 से 50 हजार मुर्गे की सप्लाई हो रहे हैं.
दूसरी चीजें भी हैं महंगी
निकाह, वलीमा का खर्च बढ़ने के पीछे सिर्फ चिकन ही नहीं बल्कि दूसरी कमोडिटी के प्राइस भी हैं. सब्जियां से लेकर खाने-पीने की लगभग सभी चीजों महंगी हैं. दूध की कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा 140 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई हैं. वहीं, शादियों के लिए सोना खरीदना भी बस से बाहर है. 10 ग्राम (1 तौला) की कीमतें 1 लाख रुपए पहुंच गई हैं. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए के गिरने की वजह से भी कीमतें लगभग डबल हो चुकी हैं.
10:15 AM IST