5 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, पीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा
विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी 5 दिवसीय यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री का मुंबई जाने का भी कार्यक्रम है. टोबगे के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें उनके कई मंत्रिमंडल के सहयोगी और शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.
Pic Credit- FB
Pic Credit- FB
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत की 5 दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद शेरिंग टोबगे की ये पहली विदेश यात्रा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार भूटान के पीएम 14 से 18 मार्च तक भारत यात्रा पर रहेंगे. इस बीच वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी 5 दिवसीय यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री का मुंबई जाने का भी कार्यक्रम है. टोबगे के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें उनके कई मंत्रिमंडल के सहयोगी और शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों पक्षों को हमारी अनूठी साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने और भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के स्थायी संबंधों का विस्तार करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी.
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत और भूटान के बीच सभी स्तरों पर विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित मित्रता और सहयोग के अच्छे संबंध हैं. यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और भारत के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि शेरिंग टोबगे दूसरी बार भूटान के प्रधानमंत्री बने हैं. इससे पहले वो 2013 से 2018 के बीच भूटान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. जनवरी 2024 में भूटान में हुए संसदीय चुनावों में जीत दर्ज कराने पर शेरिंग टोबगे को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी थी और भारत और भूटान के बीच संबन्ध और मजबूत होने की बात कही थी.
03:52 PM IST