Bank of England ने महंगाई काबू करने के लिए 0.5% बढ़ाई ब्याज दर, 27 साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
Bank of England: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पिछले 27 सालों में ब्याज दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. बैंक ने महंगाई को काबू करने के लिए ये कदम उठाया है.
Bank of England: महंगाई को काबू करने के लिए ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी कि आधे परसेंट की बढ़ोतरी की है. बैंक ऑफ इंग्लैंड की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की गुरुवार को हुई बैठक में बैंक रेट बढ़ाने को 1.25 फीसदी से बढ़ाकर 1.75 फीसदी करने का प्रस्ताव पेश हुआ. इसे 8 के मुकाबले 1 वोट से पारित कर दिया गया. बता दें कि पिछले 27 सालों में ये इंग्लैंड में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. साल 1995 के बाद से अबतक ब्याज दरों में की गई ये सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. बैंक नें महंगाई को काबू पाने के लिए ये कदम उठाया है. ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटेन में महंगाई दर बढ़कर 13 फीसदी के पार जा सकती है.
2022 की चौथी तिमाही तक आएगी मंदी - BoE
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्यज दरों में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ खुद ही कह दिया कि साल 2022 की चौथी तिमाही तक देश में मंदी आने वाली है. इसके अलावा इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड पहल ही कह चुका है कि यूरोप समेत दुनिया के बड़े हिस्से में मंदी का बुरा असर देखने को मिल सकता है.
#NewsUpdate
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 5, 2022
🔸महंगाई पर काबू के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बढ़ाई आधा परसेंट ब्याज दरें... पिछले 27 साल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी ...#BankofEngland pic.twitter.com/UCyGdttlmE
ब्याज दरें बढ़ाने के बाद बाजार का हाल
TRENDING NOW
बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद शेयर बाजार में करीब आधा परसेंट की तेजी देखने को मिली थी. हालांकि बैंक शेयर में उछाल के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिला था. बता दें कि देश में ऊंची मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए धीमी गति से कदम उठाने को लेकर बैंक ऑफ इंग्लैंड की आलोचना होती रही है. मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 9.40 प्रतिशत पहुंच गई जो 40 साल का उच्चस्तर है. इससे लोगों के रहन-सहन की लागत काफी बढ़ गई है.
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.75 प्रतिशत बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत की थी. यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने भी 11 साल में पहली बार पिछले महीने नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की.
08:49 AM IST