ब्रिटेन के एयरस्पेस में आई बड़ी तकनीकी खराबी, फ्लाइट्स का टेकऑफ और लैंडिंग पड़ा ठप
UK Traffic Control Technical Issue: ब्रिटेन के एयर स्पेस सिस्टम में सोमवार को बड़ी तकनीकी समस्या आ गई, जिसके चलते फ्लाइट्स की टेकऑफ लैंडिंग ठप पड़ गई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
UK Traffic Control Technical Issue: ब्रिटेन आने-जाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी अपडेट है. ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने बताया कि वह एक टेक्निकल इश्यू का सामना कर रही है. जिसके कारण वीकेंड खत्म होने के बाद सोमवार को आ रही फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हो सकती है. नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस (NATS) ने कहा कि उसने सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक फ्लो पर प्रतिबंध लागू किए हैं. फिलहाल एक्सपर्ट्स खराबी को ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.
सोमवार को ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर सिस्टम में आई खराबी के चलते ब्रिटेन में आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगी है. इस खराबी के कारण ब्रिटेन के एयरस्पेस NATS बंद है. इसके चलते किसी भी फ्लाइट की लैंडिंग या टेकऑफ नहीं हो पा रही है. सिस्टम को ठीक करने की कोशिश जा रही है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल में क्या है दिक्कत
ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर NATS ने बताया, "हम वर्तमान में एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात प्रवाह प्रतिबंध लागू किया है. इस कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
We are currently experiencing a technical issue and have applied traffic flow restrictions to maintain safety. We apologise for any inconvenience this may cause. We will publish updates on our website here:https://t.co/YJO7NyZKxs
— NATS (@NATS) August 28, 2023
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर सिस्टम में आई खराबी
स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर (Loganair) ने कहा कि "ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर कंप्यूटर सिस्टम के नेटवर्क में खराबी आई है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि हम लोकल को-ऑर्डिनेशन के आधार पर और न्यूनतम व्यवधान के साथ अधिकांश इंट्रा-स्कॉटलैंड उड़ानें संचालित करने में सक्षम होंगे. उत्तर-दक्षिण और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हो सकती है."
UK Air Traffic Control Disruption – Monday 28 August 2023
— Loganair (@FlyLoganair) August 28, 2023
Due to a network-wide outage of Air Traffic Control systems, delays and disruption are expected throughout the day for all airlines. Under these circumstances, Loganair is offering passengers travelling today
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:13 PM IST