दुनिया के सबसे महंगे तलाक को मिली मंजूरी, अमेजन के जेफ बेजोस पत्नी को देंगे 2621 अरब रुपये
Amazon.com की शुरुआत करने वाले जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस के बीच तलाक की अर्जी पर शुक्रवार को सिएटल क्षेत्र के न्यायाधीश ने अपनी मुहर लगा दी है.
अमेजन के 4% शेयर मैकेंजी बेजोस को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे (फोटो- twitter @JeffBezos).
अमेजन के 4% शेयर मैकेंजी बेजोस को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे (फोटो- twitter @JeffBezos).
Amazon.com की शुरुआत करने वाले जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस के बीच तलाक की अर्जी पर शुक्रवार को सिएटल क्षेत्र के न्यायाधीश ने अपनी मुहर लगा दी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक तलाक के समझौते के तहत मैकेंजी को 38.3 अरब डॉलर या 2621 अरब रुपये दिए जाएंगे. इस तलाक को दुनिया का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है और इसके बाद मैकेंजी दुनिया की तीसरी सबसे धनी महिला बन जाएंगी. साथ ही ब्लूमबर्ग के बिलिनयर्स इंडेक्स में उनका 22वां स्थान होगा. यानी वे दुनिया की 22वीं सबसे धनी शख्सियत होंगी. तलाक में इतनी बड़ी धनराशि देने के बाद भी जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी आदमी बने रहेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संपत्ति ट्रांसफर की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी हो जाएगी. मैकेंजी को ये राशि अमेजन में शेयर के रूप में मिलेगी, हालांकि उन्होंने इस शेयर के बदले वोटिंग राइट नहीं लिए हैं. यानी इन शेयरों के बदले वह कंपनी के कामकाज में दखल नहीं देंगी और वह अधिकार जेफ बेजोस के पास ही बने रहेंगे. इससे पहले मैकेंजी बेजॉस ने ट्वीट किया था, 'जेफ के साथ मेरी शादी से तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के लिए मैं आभारी हूं. उन्हें वॉशिंगटन पोस्ट और ब्लू ऑरिजिन में अपने सभी अधिकार देकर और अमेजन में वोटिंग कंट्रोल छोड़कर खुश हूं.'
इससे पहले बोजोस ने एक बयान में मैकेंजी के बारे में कहा था कि उनके सभी काम में मैकेंजी से बखूबी साथ निभाया. वह एक असाधारण पार्टनर, साथी और मां हैं. दोनों ने 4 अप्रैल को तलाक के लिए आवदेन किया था और अब कोर्ट का फैसला आने के बाद वे आधिकारिक रूप से जीवन साथी के रूप में अलग हो गए हैं. अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है. अमेजन ने हाल में कहा था कि कंपनी के तलाक को कोर्ट की मंजूरी मिलते ही कंपनी के 4 प्रतिशत शेयर मैकेंजी बेजोस को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस अलगाव के बाद जेफ बेजोस के पास अमेजन के 12 प्रतिशत शेयर बचेंगे.
03:41 PM IST