Year ender 2022: झुनझुनवाला से बजाज तक... निवेश और बिजनेस की दुनिया के ये 5 बेताज बादशाह कह गए अलविदा
Year Ender 2022: इस साल बिजनेस घराने के कई जाने माने चेहरों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस लिस्ट में राकेश झुनझुनवाला समेत राहुल बजाज का नाम शामिल है.
Year Ender 2022: साल 2022 को अलविदा कहने का समय आ गया है लेकिन निवेश और बिजनेस घराने के कुछ नामचीन हस्तियां पहले ही साल 2022 को अलविदा कह चुके हैं. इस लिस्ट में देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समेत बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का नाम शामिल है. ये वो लोग हैं, जिन्होंने अपने कर्म, मेहनत और ईमानदारी से अपने कार्यक्षेत्र में खूब नाम कमाया और दूसरे लोगों और निवेशकों के लिए एक आदर्श बन गए. इन कारोबारियों (Top Business Man) ने ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब नाम और शोहरत कमाई और अपनी छाप पीछे छोड़ दी.
1. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)
इस लिस्ट में पहला नाम शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और 'भारत के वॉरेन बुफे' (Warren Buffet) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का है. राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में मात्र 5000 रुपए की राशि से शेयर बाजार में निवेश शुरू किया था, जिसके बाद देखते ही देखते वो देश के दिग्गज निवेशकों में शामिल हो गए. राकेश झुनझुनवाला ने 14 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर (46000 करोड़ रुपए) बताई जाती है. राकेश झुनझुनवाला को भारतीय बाजार का 'बिग बुल' (Bigg Bull) कहा जाता था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. राहुल बजाज (Rahul Bajaj)
देश के जानी मानी स्कूटर की कंपनी बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज ने भी इसी साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 12 फरवरी को राहुल बजाज ने आखिरी सांस ली. राहुल बजाज राज्यसभा के सदस्य भी थे. 1965 में राहुल बजाज ने बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की कमान संभाली थी और 2001 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था. Forbes की रियल टाइम बिलियनेयर्स रैंकिंग्स के मुताबिक, फरवरी 2022 तक राहुल बजाज की कुल नेटवर्थ (Networth) 8.2 बिलियन डॉलर थी.
3. पालोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry)
राहुल बजाज के बाद देश ने एक और बड़े बिजनेस टाइकून को खोया. कंस्ट्रक्शन टाइकून और शापूरजी पालोनजी समूह (Shapoorji Pallonji Group) के अध्यक्ष साइरस पालोनजी मिस्त्री ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया. इनकी कंपनी देश में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक थी. साल 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था. 28 जून 2022 को पालोनजी मिस्त्री ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. पालोनजी मिस्त्री टाटा ग्रुप (Tata Group) के प्राथमिक शेयरधारक में सबसे बड़े इंडीविजुअल शेयरहोल्डर थे. हालांकि वो बाद में टाटा ग्रुप से अलग हो गए थे. Forber की 2022 बिलियनेयर्स नेटवर्थ के मुताबिक, शापूर मिस्त्री एंड फैमिली की नेटवर्थ 14.2 बिलियन डॉलर है, जो कि डायवर्सिफाइड है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: कॉरपोरेट इंडस्ट्री में हुई बड़ी-बड़ी डील, पूरे साल चर्चा में रहे BIG Mergers- ये रही लिस्ट
4. साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry)
मिस्त्री परिवार के लिए ये साल काफी भयावह रहा. पहले पालोनजी मिस्त्री ने दुनिया को अलविदा कहा तो बाद में उनके बेटे साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन थे. इनका निधन बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसे में हुआ था. गुजरात से लौटते समय महाराष्ट्र के पालघर में उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी और इस हादसे में साइरस मिस्त्री की जान चली गई थी. 4 सितंबर को दर्दनाक हादसा हुआ था. Forber की 2022 बिलियनेयर्स नेटवर्थ के मुताबिक, शापूर मिस्त्री एंड फैमिली की नेटवर्थ 14.2 बिलियन डॉलर है, जो कि डायवर्सिफाइड है.
5. विक्रम एस.किर्लोस्कर (Vikram S. Kirloskar)
इसलिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम जिस बिजनेसमैन का है, वो है विक्रम एस किर्लोस्कर. विक्रम एस किर्लोस्कर टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) मोटर के वाइस चेयरपर्सन थे. 29 नवंबर 2022 को विक्रम किर्लोस्कर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. विक्रम एस.किर्लोस्कर को देश के ऑटोमोटिव उद्योग के बड़े चेहरों के रूप में याद किया जाता है. 30 सितंबर 2022 फाइल की गई कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग्स के मुताबिक, विक्रम एस किर्लोस्कर के पास सार्वजनिक रूप से 5 शेयर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10.1 करोड़ रुपए बताई जाती है.
02:21 PM IST