Year Ender 2023: बाजार में रिटेल निवेशकों ने दिखाया दम, टूटे सारे रिकॉर्ड, इन सेक्टर ने बनाया तगड़ा पैसा
Year Ender 2023: निफ्टी, सेंसेक्स समेत अन्य ज्यादातर इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई को टच किए. इस दौरान ऑटो, IT सेक्टर ने जबरदस्त तेजी दिखाई. खासकर सरकारी डिफेंस, रेलवे कंपनियों के शेयरों ने तगड़ी रैली दर्ज की गई.
Year Ender 2023: शेयर बाजार के लिए साल 2023 ऐतिहासिक रहा. निफ्टी, सेंसेक्स समेत अन्य ज्यादातर इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई को टच किए. इस दौरान ऑटो, IT सेक्टर ने जबरदस्त तेजी दिखाई. खासकर सरकारी डिफेंस, रेलवे कंपनियों के शेयरों ने तगड़ी रैली दर्ज की गई. ओवरऑल मार्केट में मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया. मार्केट की रिकॉर्डतोड़ रैली में रिटेल निवेशकों दम दिखाया. इससे FIIs की बादशाहत को भी चुनौती मिली. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बाजार के लिए 2023 में सबसे बड़ी थीम क्या रही? बाजार में कहां बना बड़ा पैसा? किन सेक्टर या स्टॉक्स ने दिखाया दम?
इस साल सबसे बड़ी थीम क्या रही?
- 2020 में ‘नहीं लेना है...’ की मुहिम से पैसा बचाया
- इस साल मार्च के अंत से ‘नहीं बेचना है..’ का भरोसा दिया
- HOLD IS OUR BOLD CALL
- औने-पौने दामों में शेयर बिलकुल ना बेचें
- छोटे मुनाफे के लिए ट्रेड ना करें, बड़ा पैसा बनाएं
- मार्च और अक्टूबर की गिरावट में ‘BUY ON EVERY DIP’ की सलाह दी
इस साल कहां बना बड़ा पैसा?
- डिफेंस, रेलवे और सरकारी कंपनियों पर हम बहुत बुलिश रहे
- नए जमाने की कंपनियां जोमैटो, Paytm में बने भरपूर पैसे
- बैंक्स, NBFC और रेट सेंसिटिव सेक्टर पर भी हम रहे बुलिश
- ऑटो, इंफ्रा और फार्मा ने बनाई भरपूर वेल्थ
✨साल 2023 में कहां-कहां बना बड़ा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2023
कौन सी थीम ने दिया दमदार मुनाफा?
किस थीम ने दिया कितना रिटर्न?#2023KiPathshala देखें अनिल सिंघवी के साथ...@AnilSinghvi_ #StockMarket #MarketLearnings pic.twitter.com/c4CW7i2cRI
2023 में सेक्टोरल परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेक्टर रिटर्न
ऑटो 42%
IT 24%
मेटल 15%
फार्मा 31%
PSU बैंक 29%
इतने क्यों भागे मिडकैप शेयर?
- बाजार में रिटेल निवेशकों का जबरदस्त भरोसा
- रिटेल का पैसा ज्यादातर छोटे-मझौले शेयरों में
- म्युचुअल फंड की मिड-स्मॉलकैप स्कीम्स में आया भरपूर पैसा
- इक्विटी का 41% पैसा मिड-स्मॉलकैप में आया
- 2023 में स्मॉलकैप में करीब `37,178 करोड़ का निवेश
- 2023 में मिडकैप में करीब `21,520 करोड़ का निवेश
- इसलिए मार्च में हमने जताया छोटे शेयरों में बड़ी तेजी का भरोसा
क्या FIIs की बादशाहत हुई खत्म?
- भारत के निवेशकों ने दिखाया दमखम
- FIIs ने `22,000 करोड़ बेचा, DIIs ने `1.7 लाख करोड़ खरीदा
- SIP साल भर में 22% बढ़कर `1.66 लाख करोड़
- मासिक SIP का आंकड़ा पहली बार `17 हजार करोड़ के पार
ऑप्शन मार्केट में इतना रुझान क्यों बढ़ा?
- कैश मार्केट के मुकाबले F&O में 400 गुना वॉल्यूम
- हर दिन एक्सपायरी से मार्जिन फ्री, ‘खेलो इंडिया खेलो’
- BSE पर भी F&O वॉल्यूम में बढ़त
- कम पैसे में ऑप्शन खरीदने का लालच
- पीक मार्जिन की वजह से स्टॉक फ्यूचर्स में ट्रेडिंग के मौके घटे
कम फ्लोटिंग वाले शेयरों में बड़ा खेल कैसे?
- घाटे वाली सरकारी कंपनियों में हुआ बड़ा खेल
- मुनाफे वाली कुछ-कुछ सरकारी कंपनियों में भी भाव आनाप-शनाप बढ़े
- ज़ी बिज़नेस ने किया ऑपरेशन ‘फर्जी बुल रन’
इन्फ्लुएंसर्स पर सेबी के एक्शन से क्या सीखा?
- सेबी ने अनरजिस्टर्ड इन्फ्लुएंसर्स पर लिया बड़ा क्शन
- अनरजिस्टर्ड इन्फ्लुएंसर्स से रहें सावधान
- मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाने वाले इन्फ्लुएंसर्स के झांसे में ना आएं
- इन्फ्लुएंसर्स से ट्रेनिंग, कोर्सेस, सेमिनार लेने में सावधान रहें
01:59 PM IST