IND vs SL: वानखेड़े स्टेडियम में आज आप भी देखने जा रहे हैं भारत-श्रीलंका का मुकाबला तो पहले पढ़ लें ये एडवायजरी
World Cup 2023 IND vs SL: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला आज श्रीलंका के साथ होगा. दिलचस्प बात ये है कि इसी स्टेडियम में 12 साल पहले 2011 में टीम भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था.
India vs Sri Lanka World Cup 2023: भारत आज दो नवंबर गुरुवार को विश्वकप (World Cup 2023) में अपना सातवां मैच खेलने जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला आज श्रीलंका के साथ होगा. दिलचस्प बात ये है कि इसी स्टेडियम में 12 साल पहले 2011 में टीम भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था. ऐसे में ये मैच क्रिकेटप्रेमियों के लिए और भी खास होने वाला है. मैच से पहले मुंबई पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. अगर आप भी वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए जा रहे हैं, तो पहले इसे ध्यान से पढ़ लें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
मुंबई पुलिस ने जारी की एडवायजरी
वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच पर डीसीपी प्रवीण मुंधे ने कहा, 'यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच को देखने आने वाले सभी दर्शकों के लिए मुंबई पुलिस का एक संदेश है. सबसे पहले हम 100% दर्शकों की उपस्थिति की उम्मीद कर रहे हैं तो सुरक्षा जांच के कारण अंतिम समय की भीड़ और असुविधा से बचने के लिए सभी को समय पर स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी जाती है. मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा, लेकिन स्टेडियम सुबह 11 बजे से ही प्रवेश के लिए खुल जाएगा. दूसरा- दर्शकों को बैग, पावर बैंक, पानी की बोतलें, सिक्के, लाइटर, माचिस जैसी ज्वलनशील वस्तुएं, सिगरेट, गुड़का जैसे तंबाकू उत्पाद और आपत्तिजनक झंडे, बैनर या पंपलेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए, मैच टिकट पर छपे निर्देश अवश्य पढ़ें. तीसरा, कृपया अपनी कारों से यात्रा करने से बचें क्योंकि स्टेडियम में और उसके आसपास पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें.'
#WATCH मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच पर डीसीपी प्रवीण मुंधे ने कहा, "यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को होने वाले भारत-श्रीलंका विश्व कप मैच को देखने आने वाले सभी दर्शकों के लिए मुंबई पुलिस का एक संदेश है। सबसे पहले हम 100% दर्शकों की… pic.twitter.com/oqNuNWhb4h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
भारत का विश्वकप में अब तक का सफर बेहद शानदार
बता दें कि भारत का विश्वकप 2023 में अब तक का सफर काफी शानदार रहा है. भारत ने अब तक के छह के छह मैच जीते हैं. टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हरा चुकी है. आज सातवां मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा. 6 मैचों में जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में भारत 12 नंबर के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं श्रीलंका की बात करें तो इस टीम ने अब तक हुए 6 मैचों में केवल दो ही जीते हैं और 4 अंक के साथ सातवें नंबर पर है. श्रीलंका ने अब तक नीदरलैंड और इंग्लैंड को हराया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है.
कहां देख सकते हैं भारत-श्रीलंका का मुकाबला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच देख सकते हैं. वहीं डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर भी आप मोबाइल पर फ्री में मैच देख सकते हैं. टीवी या लैपटॉप में देखने के लिए आपको पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
10:40 AM IST