कब आएगी Dabangg 4? 'पटना शुक्ला' के प्रीमियर पर सलमान खान ने दिया बड़ा अपडेट
दरअसल सलमान खान गुरुवार को अरबाज द्वारा निर्मित स्ट्रीमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' के प्रीमियर में शामिल होने के लिए गए थे. वहां उन्होंने दबंग 4 के बारे में भी अपडेट दिया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट दबंग फिल्म फ्रेंचाइजी के अब तक 3 पार्ट्स रिलीज किए जा चुके हैं. इस फिल्म के जरिए पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे की भूमिका में भाईजान दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. अब दर्शकों को Dabangg 4 का इंतजार है. गुरुवार को 'पटना शुक्ला' के प्रीमियर पर पहुंचे सलमान खान ने दबंग के चौथे पार्ट पर अपडेट दिया है.
दबंग 4 को लेकर ये बोले सलमान
दरअसल सलमान खान गुरुवार को अरबाज द्वारा निर्मित स्ट्रीमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' के प्रीमियर में शामिल होने के लिए गए थे. वहां मीडिया ने उनसे दबंग 4 के आने के बारे में भी सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि जिस पल वे और उनके भाई अरबाज खान एक स्क्रिप्ट पर सहमत हो जाएंगे, फिल्म बन जाएगी. उन्होंने कहा कि अरबाज कुछ और चाहता है और मैं कुछ और.. जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वैसी ही 'दबंग 4' रिलीज हो जाएगी.
'पटना शुक्ला' में मुख्य किरदार में हैं रवीना टंडन
'पटना शुक्ला' के प्रीमियर में पहुंचे सलमान ने रवीना टंडन की भी काफी तारीफ की. फिल्म में रवीना टंडन के लीड रोल में हैं. वे फिल्म में तनवी शुक्ला का किरदार निभा रही हैं. सलमान ने कहा कि मैंने रवीना के साथ 'पत्थर के फूल' और 'अंदाज अपना-अपना' समेत 3-4 फिल्मों में काम किया है. मैं उन्हें काफी समय से जानता हूं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म मेरे साथ की थी. अब इतने सालों बाद अरबाज उनके साथ काम कर रहे हैं. वह बहुत अच्छी एक्टर हैं और मेरी दोस्त हैं.
सतीश कौशिक को किया याद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि 'पटना शुक्ला' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. ये फिल्म सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई है. सतीश कौशिक ने 'पटना शुक्ला' को अपने निधन से कुछ समय पहले शूट किया था. फिल्म देखने के बाद सलमान खान सतीश कौशिक को लेकर भी भावुक हो गए थे. सलमान ने इस मौके पर रवीना टंडन को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनकी बेटी राशा को भी शुभकामनाएं दीं. राशा अभिषेक कपूर की आने वाली थ्रिलर में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
01:08 PM IST