Bawaal Film on OTT: ओटीटी पर रिलीज होगी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल'
Bawaal फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होगी. वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल वर्ल्ड वॉर-2 की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म का निर्देशन 'दंगल' जैसी जबरदस्त मूवी के निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है.
ओटीटी पर रिलीज होगी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल'
ओटीटी पर रिलीज होगी वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल'
Bawaal Film Release on OTT: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'बवाल' सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल वर्ल्ड वॉर-2 की पृष्ठभूमि पर बनी है. इस फिल्म का निर्देशन 'दंगल' जैसी जबरदस्त मूवी के निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है. 'बवाल' फिल्म दूसरी फिल्मों से थोड़ा हटकर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार ये फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल मसाला एंटरटेनर की कैटेगिरी में नहीं आती है. निर्माताओं ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए ओटीटी को चुना है.
अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज
ये फिल्म अब अक्टूबर में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक्टर्स, वरुण और जान्हवी के साथ बातचीत की और सभी के सहमति के बाद ही उन्होंने ये फैसला किया है. फिल्म से जुड़े सदस्यों का मानना है कि 'बवाल' ओटीटी पर दर्शकों की मन को जीत लेगी.
स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएंगे वरुण और जान्हवी
सूत्रों के मुताबिक फिल्म मोशन में एक कविता है और डिजिटल मीडियम से वाइडर ऑडियंस बेस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि थिएटर रिलीज के साथ संभव नहीं हो सकता. विचार, इस फिल्म के साथ वैश्विक स्तर पर जाने का है और अमेजन उस पहुंच के लिए एकदम सही भागीदार है. बता दें इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार साथ स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएगी. फैंस भी दोनों को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं..
काफी समय से चर्चा में है ये फिल्म
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल दर्शकों के बीच काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही पूरी हो चुकी है. पहले ये फिल्म 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्ममेकर्स ने रिलीज डेट को बढ़ाकर 6 अक्टूबर कर दिया था. लेकिन अब इसके ओटीटी पर रिलीज होने की बात सामने आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:41 PM IST