Housefull-5: फैंस को हंसाने के लिए फिर से आ रही है 'हाउसफुल-5', अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट
कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल अपनी पांचवीं इंस्टॉलमेंट के साथ वापसी के लिए तैयार है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है.
Housefull-5: फैंस को हंसाने के लिए फिर से आ रही है 'हाउसफुल-5', अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट
Housefull-5: फैंस को हंसाने के लिए फिर से आ रही है 'हाउसफुल-5', अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की पिछली तमाम फिल्मों ने फैंस को काफी निराश किया है. उनकी एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. ऐसे में अक्षय अब साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हाउसफुल' में किस्मत आजमाने जा रहे हैं. कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल अपनी पांचवीं इंस्टॉलमेंट के साथ वापसी के लिए तैयार है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है.
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख साथ आएंगे नजर
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. अक्षय कुमार के शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक ये फिल्म दिवाली 2024 में रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'पांच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाइए!' बता दें कि हाउसफुल के अभी तक 4 पार्ट बन चुके हैं. फिल्म के तीन पार्ट को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, लेकिन चौथा पार्ट लोगों को हंसाने में कामयाब नहीं हो सका. अब अक्षय कुमार ने हाउसफुल-5 में दांव लगाया है.
तरुण मनसुखानी कर रहे हैं निर्देशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिलहाल हाउसफुल-5 के लिए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख का नाम फाइनल हो गया है. जल्द ही इसके अन्य कलाकारों का भी चुनाव किया जाएगा. बता दें कि अक्षय कुमार और रितेश देशमुख फिल्म 'हाउसफुल' के सभी पार्ट्स में नजर आए हैं. हाउसफुल 5 फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं. जल्द ही ये फिल्म यह फिल्म जल्द ही प्रोडक्शन में आ जाएगी और उम्मीद है कि इस बार ये फिल्म लोगों को लोटपोट करने में सफल होगी.
05:20 PM IST