Twitter Blue Tick: क्या iPhone यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने देना होगा ज्यादा पैसा? जानिए
Twitter Blue Tick: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर की फीस ले सकता है. लेकिन अब फिरसे खबर आ रही है कि ट्विटर आईफोन (iPhone) यूजर्स से ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए 8 नहीं बल्कि 11 डॉलर की फीस वसूलेगा.
Blue tick for iPhone users
Blue tick for iPhone users
Twitter Blue Tick: Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदने के बाद से इसमें काफी बदलाव कर दिए हैं. ऐसा लग रहा है मानों उन्होंने ट्विटर से कमाई करने का पूरा प्लान बना लिया है. एलन मस्क ने एक बार फिर ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर की फीस ले सकता है. यूजर्स के इंटरनेट पर हो रहे प्रोटेस्ट के बाद इस फैसले को फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. लेकिन अब फिर से खबर आ रही है कि ट्विटर आईफोन (iPhone) यूजर्स से ब्लू टिक वेरिफिकेशन (Blue Tick Verification) के लिए 8 नहीं बल्कि 11 डॉलर की फीस वसूलेगा.
आईफोन (iPhone) यूजर्स को झटका
The Information नाम की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट जारी की है. उस रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर आईफोन यूजर्स (iPhone Users) से ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए हर महीने 11 डॉलर की फीस लेने की तैयारी कर रहा है. जो भी यूजर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए आईफोन ऐप से पेमेंट करेंगे, उनसे 11 डॉलर की फीस ली जाएगी. अगर वहीं यूजर, वेबसाइट से इसका पेमेंट करते हैं तो उनके लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का चार्ज 7.99 डॉलर ही होगा.
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Micro Blogging Platform- Twitter) ने इससे पहले भी ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज लेने की बात कही थी, लेकिन यूजर्स के भारी विरोध के बाद उसे टाल दिया गया. ऐपल (Apple Inc) के साथ कुछ दिनों से एलन मस्क का विवाद जारी है. दरअसल एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि ऐपल, ऐप स्टोर (App Store) से ट्विटर को हटाने की धमकी दे रहा है. वैसे तो मस्क ने ट्वीट करके इन विवादों के खत्म होने की जानकारी दी थी और कहा था कि टिम कुक (Tim Cook) के साथ उन्होंने बातचीत कर सारे विवाद सुलझा लिए हैं.
क्यों है iPhone Users के लिए फीस ज्यादा?
TRENDING NOW
ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने कई बार कहा है कि ट्विटर पर वेरीफाई यूजर्स को हर महीने चार्ज देना पड़ेगा. ट्विटर ब्लू प्लान के जरिये ट्विटर अपनी साइट से फेक अकाउंट की सफाई की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने ब्लू टिक वेरिफाई अकाउंट यूजर्स से 8 डॉलर यानी करीब 657.64 रुपए और आईफोन यूजर्स से 11 डॉलर यानी करीब 904.26 रुपये की फीस की शर्त रखी है. आपको बता दें कि ऐपल के आईफोन ऐप चार्ज (जो कि 30 प्रतिशत है), की वजह से कई ऐप आईफोन यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज लेते है. ट्विटर अकेला नहीं है जो आईफोन यूजर्स से अधिक चार्ज लेगा, Spotify जैसे प्लेटफॉर्म भी आईफोन यूजर्स से एक्स्ट्रा चार्ज लेते है.
Did you know Apple puts a secret 30% tax on everything you buy through their App Store? https://t.co/LGkPZ4EYcz
— Elon Musk (@elonmusk) November 28, 2022
ट्विटर के ब्लू के लिए साइन-अप करने का तरीका
- सबसे पहले ऐप या twitter.com ओपन करें और प्रोफाइल मेन्यू पर जाएं.
- ट्विटर ब्लू को सेलेक्ट करें.
- Subscribe for $/year button को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर बन जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST