मई में बनाएं अयोध्या-हरिद्वार-माता वैष्णो देवी घूमने का प्लान, बजट में होगी ट्रिप, ऐसे बुक करें पैकेज
आईआरसीटीसी एक साथ कई जगहों पर घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसके जरिए मई में घूमने का मौका मिलेगा.
मई में बनाएं अयोध्या-हरिद्वार-माता वैष्णो देवी घूमने का प्लान, बजट में होगी ट्रिप, ऐसे बुक करें पैकेज
मई में बनाएं अयोध्या-हरिद्वार-माता वैष्णो देवी घूमने का प्लान, बजट में होगी ट्रिप, ऐसे बुक करें पैकेज
IRCTC Tour Package: अगर आप एक साथ कई जगहों की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का Uttar Bharat With Ramlala Darshan पैकेज बेस्ट है. ये ट्रिप मई के लिए है. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
जानें पैकेज डीटेल
IRCTC ने मई के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज की शुरुआत 18 मई को शुरुआत जलपाईगुड़ी से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
कटरा: माता वैष्णो देवी मंदिर
हरिद्वार: भारत माता देवी मंदिर, हर की पौड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे
ऋषिकेश: राम झूला, त्रिवेणी घाट
मथुरा: मथुरा और वृंदावन
अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर और सरयू नदी.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZBG16
कब शुरू हो रहा है ये पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत 18 मई से होगी. वहीं दूसरे पैकेज की शुरुआत 26 मई, 2024 से होगी.
कहां से शुरू होगी पैकेज की शुरुआत
इस पैकेज में की शुरुआत जलपाईगुड़ी से होगी.
यहां जानें पैकेज किराया
इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको 17,900 रुपये लगेंगे.
कितने दिनों का होगा टूर पैकेज
ये टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है. इस पैकेज में आपको माता वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार, हर की पौड़ी पर गंगा आरती, ऋषिकेश, राम झूला, त्रिवेणी घाट, मथुरा, मथुरा और वृंदावन, अयोध्या, राम जन्मभूमि मंदिर और सरयू नदी.
इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट
https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1776227947508019638
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
पैकेज में आपको सभी शाकाहारी भोजन दिया जाएगा और सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना मिलेगा. यात्रियों के लिए यात्रा बीमा कवरेज मिलेगा.
04:07 PM IST