IRCTC करा रहा है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पैकेज इतना किफायती कि आप भी घूमने का चांस मिस नहीं करना चाहेंगे
ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए IRCTC 9 रात और 10 दिन का खास पैकेज लेकर आया है, जिसकी शुरुआत 17 नवंबर से होगी.
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड(IRCTC) आए दिन अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज लाता रहता है. जिसमें वेकेशन प्लेस से लेकर धार्मिक स्थल शामिल होते हैं. बता दें की अब आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे जिसकी शुरुआत 17 नवंबर को गोरखपुर से की जाएगी. ये पैकेज 9 रात और 10 दिन का रहेगा जिसमें ओंकारेश्वर से लेकर भीमाशंकर के बीच सातों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. चलिए जान लेते है इस पैकेज में क्या-क्या शामिल है.
इस दिन से शुरू होगा पैकेज
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के द्वारा शुरु किये जा रहे इस पैकेज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी, ये पैकेज में यात्रियों के लिए 9 रात और 10 दिन का स्टे रहेगा.
ये होगा किराया
गोरखपुर से यात्रियों के लिए इस पैकेज कि शुरुआत की जाएगी. पैकेज में टोटल बर्थ 767 है, इनमें इनमें कंफर्ट 49, स्टैंडर्ड 70 और इकॉनोमी सीटें 648 हैं. बता दें कि 2A कंफर्ट कैटेगरी के लिए किराया 42200 रुपये और चाइल्ड (5-11) के लिए 40650 रुपये, 3A स्टैंडर्ड में .31800 रुपये और बच्चो के किराया 30500 रुपये होगा, और SL याना इकॉनोमी सीटें के लिए 18950 रुपये और बच्चों के लिए 17850 रुपये फिक्स किया गया है. बता दें कि ये किमत प्रति व्यक्ति के हिसाब से तय की गयी है.
Feel the spiritual impact of the 7 Jyotirlinga Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train (NZBG25) starting on 17.11.23 from Gorakhpur.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 20, 2023
Book now on https://t.co/Div29qvjvI#DekhoApnaDesh #Travel #BharatGaurav pic.twitter.com/QLZzNMFS68
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये होंगी डेस्टिनेशन
7 ज्योतिर्लिंग की इस यात्रा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में भक्तों को दर्शन कराया जाएगा.
यहां से कर सकते हैं बुकिंग
इस पैकेज की शुरुआत 18950 रुपये से हो रही है जिसे आप EMI के जरिये भी बुक कर सकते है, इसमें आपको हर महिने केवल 919 रुपये चुकाने होंगे. बुकिंग करने के लिए आपको https://t.co/Div29qvjvI इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:12 AM IST