IRCTC के टूर पैकेज से करें राम जन्मभूमि से लेकर पशुपति नाथ मंदिर के दर्शन, कीमत 30 हजार रुपए से भी कम
Bharat Nepal Astha Yatra: आईआरसीटी भारत गौरव ट्रेन के जरिए अयोध्या, प्रयागराज से लेकर काठमांडू के कई बड़े मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. जानिए टूर पैकेज की सभी डीटेल्स.
Bharat Nepal Astha Yatra: भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी बेहद कम कीमत में नेपाल, अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी की सैर करवा रही है. भारत गौरव ट्रेन के भारत नेपाल आस्था यात्रा पैकेज में 30 हजार रुपए से भी कम कीमत में आप अयोध्या, प्रयागराज से लेकर काठमांडू के कई बड़े मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे. इस टूर पैकेज की अवधि नौ रात और 10 दिन की होगी. इसमें ट्रेन के अलावा बस, होटल, रहना और खाना शामिल है.
यहां से पकड़ सकते हैं ट्रेन
भारत नेपाल आस्था यात्रा 31 मार्च 2023 से शुरू होगी. टूर की शुरुआत जालंधर सिटी से होगी. इसके बाद पहले दिन लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडिया, कानपुर स्टेशन से ट्रेन गुजरेगी, जहां से आप ट्रेन पकड़ सकते हैं. यात्रियों की ट्रेन के 3AC कोच में बुकिंग होगी. सुपीरियर टूर पैकेज में बजट होटल में एसी कमरे मिलेंगे. वहीं, स्टैंडर्ड टूर पैकेज में नॉन एसी होटल में कमरे मिलेंगे. सभी बस नॉन एसी होगी. इसके अलावा केवल शाकाहारी खाना ही मिलेगा.
कर सकेंगे इन मंदिरों के दर्शन
टूर पैकेज के तहत अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट और नंदीग्राम घुमाया जाएंगे. वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकटमोचक मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडर, वारणसी घाट की गंगा आरती दिखाई जाएगी. प्रयागराज में गंगा-जमुना का संगम और हनुमान मंदिर दिखाया जाएगा. यात्रा के चौथे दिन रक्सौल से काठमांडू ले जाया जाएगा. काठमांडू में आप प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, स्वंयंभूनाथ स्तूप के दर्शन करेंगे. ट्रेन में कुल 600 सीट होंगी. इनमें 300 स्टैंडर्ड और 300 सुपीरियर सीट होंगी.
टूर पैकेज की कीमत
TRENDING NOW
टूर पैकेज की बात करें तो इसमें सुपीरियर और स्टैंडर्ड दो कैटेगरी है. यदि आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो सुपीरियर पैकेज की कीमत 41,090 रुपए है. वहीं, डबल और ट्रिपल में 31,610 रुपए प्रति व्यक्ति है. वहीं, आपके साथ यदि पांच से 11 साल का बच्चा है तो पैकेज की कीमत 28,450 रुपए है. स्टैंडर्ड पैकेज में यदि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो कीमत 36,160 रुपए है. दो और तीन लोग यात्रा कर रहे हैं तो 27,815 रुपए प्रति व्यक्ति है. आपके साथ पांच से 11 साल का बच्चा है तो पैकेज की कीमत 25,035 रुपए है.
03:11 PM IST