The Kerala Story: असम के सीएम कैबिनेट सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ देखेंगे 'द केरला स्टोरी'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अपने कैबिनेट सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ 'द केरला स्टोरी' देखेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वे फिल्म का कोई प्रचार नहीं कर रहे हैं.
असम के सीएम कैबिनेट सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ देखेंगे 'द केरला स्टोरी'
असम के सीएम कैबिनेट सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ देखेंगे 'द केरला स्टोरी'
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म की आलोचनाओं और विरोध को देखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की थी. वहीं अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अपने कैबिनेट सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ 'द केरला स्टोरी' देखेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वे फिल्म का कोई प्रचार नहीं कर रहे हैं.
सरमा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हम सभी 11 मई को इस फिल्म को देखने के लिए जाएंगे. बता दें कि बेंगलुरु के गरुड़ मॉल ने रविवार को इस विवादास्पद फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी शामिल हुए थे. फिल्म देखने के बाद नड्डा ने कहा, ये फिल्म एक नए तरह के जहरीले आतंकवाद को दिखाती है, जो बिना हथियारों के है. इस प्रकार का आतंकवाद किसी राज्य या धर्म विशेष से नहीं जुड़ा है.
बता दें कि 'द केरला स्टोरी' के रिलीज होने के बाद से इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 35.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (The Kerala Story Box Office Collection) कर लिया है. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 8.03 करोड़ रुपए की बढ़िया ओपनिंग की, वहीं शनिवार को 11.22 करोड़ रुपए और रविवार को 16 करोड़ रुपए की कमाई की है.
TRENDING NOW
हालांकि पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े करते हुए बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है और इसे मनगढ़ंत कहानी बताया. साथ ही कहा कि ये फिल्म एक खास वर्ग को अपमानित करने वाली है. ममता बनर्जी से पहले तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्स संगठनों ने भी रविवार (7 मई) से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने का एलान किया था. उनका कहना था कि इस फिल्म की वजह से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:52 AM IST