WC Qualifiers 2023: विश्वकप से पहले बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड से हारकर वेस्टइंडीज World Cup 2023 से बाहर
World Cup Qualifier 2023 West Indies Vs Scotland: विश्वकप 2023 की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा उलटफेर हो गया है. दो बार विश्व विजेता रही वेस्टइंडीज विश्वकप से बाहर हो गई है. स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है.
World Cup Qualifier 2023 West Indies Vs Scotland: भारत में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ वनडे विश्वकप 2023 की शुरुआत भी नहीं हु ई थी, इससे पहले ही बड़ा उलटफेर हो गया है. दो बार की विश्वकप विजेता टीम वेस्टइंडीज विश्व कप से बाहर हो गई है.1975 के बाद से ये पहला मौका होगा जब वेस्टइंडीज वनडे विश्वकप का हिस्सा नहीं होगी. जिमब्बावे में चल रहे विश्वकप कप क्वालिफायर 2023 के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है. विश्वकप क्वालिफायर 2023 के सुपर सिक्स मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने अपने दोनों मैच गवां दिए हैं.
World Cup Qualifier 2023 West Indies Vs Scotland: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज की पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई. टीम का स्कोर 9 रन था सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज इस झटके से उबर पाती नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शमराह ब्रूक्स को ब्रेंडन मैकमुलन ने शून्य पर चलता कर दिया. 16 रन पर वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर गए. दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ज्यादा देर नहीं टिक सके और 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 5.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 25-3 था.
World Cup Qualifier 2023 West Indies Vs Scotland: 181 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज का मध्यक्रम स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गया. 60 रन के स्कोर पर कप्तान शाही होप समेत वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई. निकोलस पूरन के रूप में वेस्टइंडीज का छठा बल्लेबाज आउट हुआ. इसके बाद जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की. दोनों ने 67 रनों की साझेदारी निभाई. 36 रन बनाकर शैफर्ड और 45 रन बनाकर होल्डर आउट हो गए. पुछल्ले बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके और वेस्टइंडीज की टीम 181 रन सिमट गई.
World Cup Qualifier 2023 West Indies Vs Scotland: गेंद के बाद बल्ले से कमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का खाता भी नहीं खुला था और शून्य के स्कोर पर क्रिस्टोफर मैकब्राइड आउट हो गए. इसके बाद गेंदबाजी में तीन विकेट ले चुके मैकमुलन ने बल्ले से कमान दिखाना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस और मैकमुलन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी निभाई. मैकमुलन ने 106 गेंदों में 69 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली. उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने आउट किया. इसके बाद क्रॉस की 74 रनों की पारी की मदद से स्कॉटलैंड ने मैच 43.3 ओवर में सात विकेट रहते जीत लिया.
World Cup Qualifier 2023 West Indies Vs Scotland: पहली बार वेस्टइंडीज नहीं खेलेगी क्रिकेट विश्व कप
वेस्टइंडीज की टीम ने साल 1975, 1979 में लगातार दो विश्वकप जीते थे. साल 1983 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसका विजयी रथ भारत ने रोका था. साल 1987 और 1992 विश्वकप में लीग मुकाबलों में बाहर हो गई थी. साल 1996 में सेमीफाइनल में पहुंची थी. साल 1999 और साल 2003 विश्वकप में वेस्टइंडीज में सुपर सिक्स में नहीं पहुंच पाई थी. 2007 में सुपर आठ तक पहुंची थी. 2011 और साल 2015 विश्वकप में में क्वॉटरफाइनल तक गई थी. 2019 विश्वकप की अंकतालिका में वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर थी.
08:04 PM IST