IND vs AUS World Cup 2023 Final, Pitch Report: फाइनल महामुकाबले में कैसी होगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच, सामने आया बड़ा अपडेट
IND vs AUS World Cup 2023 Final, Weather Forecast & Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल महामुकाबले को 24 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्वकप की ट्रॉफी उठाने के लिए आमने-सामने होगी. जानिए कैसी रहेगी पिच और मौसम का हाल.
IND vs AUS World Cup 2023 Final, Weather Forecast & Pitch report: वर्ल्ड कप 2023 का कारवां अपने आखिरी मुकाबले में पहुंच गया है. 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में क्रिकेट जगह को नया विश्व विजेता मिलेगा. टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार भारत का खिताबी मुकाबला पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. सीनियर ग्राउंड्समैन आशीष भौमिक और तपोश चटर्जी के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के महाप्रबंधक एबे कुरूविला ने रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पिच की तैयारियों का निरीक्षण किया. जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज.
IND vs AUS World Cup 2023 Final, Pitch Report: 315 रन का स्कोर हो सकता है डिफेंड, नहीं कर सकते लगातार हिट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच पर भारी रोलर का इस्तेमाल किया गया है. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक क्यूरेटर ने पीटीआई को बताया, ‘अगर भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर इस्तेमाल किया गया तो धीमी बल्लेबाजी पिच बनायी जा रही होगी जहां बड़ा स्कोर बन सकता है, लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते. 315 रन के स्कोर का डिफेंड किया जा सकता है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह मुश्किल होगा.’ अभी यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि फाइनल नयी पिच या इस्तेमाल की हुई पिच पर खेला जायेगा.
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023
IND vs AUS World Cup 2023 Final, Pitch report:रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने क्यूरेटर से की बात
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अहमदाबाद पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने हमेशा की तरह पिच देखने में काफी समय बिताया और दोनों क्यूरेटर से भी काफी बात की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी पिच का निरक्षण किया है. गौरतलब है कि आईसीसी के पिच सलाहाकार एंडी एटकिन्सन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए मेजबान देश पर पिच बदलने (नयी पिच से पुरानी पिच) का आरोप लगाया था. आईसीसी ने हालांकि बाद में स्पष्टीकरण भेजा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच नयी पिच पर ही आयोजित किये जाने चाहिए. एटकिन्सन को पहले ही इस बारे में बता दिया था.
Captain Pat Cummins inspects the pitch ahead of the final 🔍#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/ymBAK5o8x6
— ICC (@ICC) November 18, 2023
IND vs AUS World Cup 2023 Final, Weather Forecast: फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद के मौसम का हाल, क्या बारिश बनेगी विलेन
19 नवंबर रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मौसम साफ रहेगा. रविवार को अहमदाबाद का तापमान 33 डिग्री से 25 डिग्री तक रहेगा. आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, बारिश के लिए आईसीसी द्वारा एक रिजर्व डे भी रखा गया है.
IND vs AUS World Cup 2023 Final, Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
IND vs AUS World Cup 2023 Final, Australia Squad: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.
02:16 PM IST