WPL 2023 Final: राधा और शिखा के दम पर DC की वापसी, खिताब जीतने के लिए MI के सामने 132 रन का टारगेट
WPL 2023 Final Mumbai Indians Vs Delhi Capital: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट्स खोकर 131 रन बनाए.
WPL 2023 Final Delhi Capitals Vs Mumbai Indians toss, match report: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 131 रन बनाए. खिताब जीतने के लिए मुंबई इंडियन्स के आगे 132 रन का टारगेट है. आपको बता दें कि WPL के फाइनल मुकाबले के सारे टिकट्स बिक चुके थे. ऐसे में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है.
पुछल्ले बल्लेबाजों की आक्रमक बैटिंग (WPL 2023 DC VS MI Final Scorecard)
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं. कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे अधिक 35 रन बनाए. वहीं, आखिरी ओवर में शिखा पांडे और राधा यादव ने आक्रमक बैटिंग कर टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया. शिखा पांडे ने 17 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए. वहीं, राधा यादव ने 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाएं. एलिमिनेटर मैच में हैट्रिक लेने वाली एक्ट्रेस इस्सी वोंग ने तीन विकेट्स, हैले मैथ्यूज ने तीन विकेट्स झटके. मेलिया केर को दो विकेट मिले.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, 'ये अच्छी विकेट दिख रही है. हमें आज रात खुद पर यकीन करना होगा. हमने अच्छा वक्त बिताया, पिछले कुछ वक्त से हम काफी रिलैक्स हैं. हमें मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलना है तो स्पिनर का बड़ा रोल होगा. सभी बॉलर पूरे टूर्नामेंट में काफी प्रभावशाली रहे हैं. टीम में पूनम यादव की जगह मिन्नू मणि शामिल हुई हैं. मुंबई इंडियन्स की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह पहले बॉलिंग ही करना चाहती थीं. ऐसे में टॉस से फर्क नहीं पड़ा. मुझे लगता है कि विकेट सख्त है तो ये स्विंग करेगा. टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.'
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI (WPL Final 2023 Delhi Capitals Playing XI)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, एलिस कैपसे,मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI (WPL 2023 Final Mumbai Indians Playing XI)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट,पूजा वस्त्रकर, इस्सी वॉन्ग, अमेलिया केर
दोनों टीम ने जीते हैं एक-एक मुकाबले (WPL 2023 Final DC VS MI Head to Head)
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभी तक कुल 11 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें छह मैचों में लक्ष्य का पीछे करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने तीन मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स को इस मैदान में तीन मुकाबले में से दो में जीत और एक मैच में हार मिली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच दो बार टक्कर हुई. पहला मैच मुंबई इंडियन्स ने आठ विकेट से जीता था. दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हार का बदला लेते हुए नौ विकेट से मैच जीता था.
09:14 PM IST