WPL 2023 Final Live Streaming: जानिए कब और कहां पर देखें DC VS MI WPL 2023 का फाइनल , हाउसफुल हुआ स्टेडियम
WPL 2023 final Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Final Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच 26 मार्च 2023 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें WPL फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
WPL 2023 Final Live Streaming: जानिए कब और कहां पर देखें DC VS MI WPL 2023 का फाइनल , हाउसफुल हुआ स्टेडियम
WPL 2023 Final Live Streaming: जानिए कब और कहां पर देखें DC VS MI WPL 2023 का फाइनल , हाउसफुल हुआ स्टेडियम
WPL 2023 Final Delhi Capitals Vs Mumbai Indians live streaming: वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का फाइनल रविवार 26 मार्च को खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम खिताब जीतने के लिए फाइनल में आमने-सामने है. फाइनल मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले के सभी टिकट्स बिक गए हैं. ऑनलाइन टिकट की बिक्री मंगलवार शाम से शुरू हो गई थी. जानिए कब और कहां पर देखें WPL का फाइनल मैच.
टीवी पर इस चैनल पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग (WPL final live streaming)
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाले वुमन्स प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (WPL 2023 final live streaming) में देख सकते हैं. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे मैदान पर उतरेगी. वहीं, सात बजे तक टॉस होगा. टीवी के अलावा आप जियो सिनेमा में भी इस फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो जियो सिनेमा (WPL 2023 Final OTT) में फाइनल मुकाबला मुफ्त में देखा जा सकता है.
अंक तालिका में शीर्ष पर दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स वुमन्स आईपीएल के पहले सीजन में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही है. टीम ने आठ में से छह मैच जीते हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया था. दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर थी इस कारण वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई. वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की बात करें तो टीम ने भी आठ में से छह मैच में जीत हासिल की थी. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स से कम नेट रन रेट के कारण वह दूसरे नंबर पर थी.
TRENDING NOW
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हरा दिया. इस्सी वॉन्ग ने वुमन्स प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इस्सी ने मैच में कुल चार विकेट झटके.
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड (WPL 2023 Delhi Capitals Squad): जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजैन कप्प, टिट्स साधु, एलिस कैपसे, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति , अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड (WPL 2023 Mumbai Indians Squad) हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वॉन्ग, सोनम यादव.
02:20 PM IST