WPL Auctions: नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, दो करोड़ रुपए में बिकी एनाबेल सदरलैंड
WPL Auction 2024, Most Expensive Players: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन की नीलामी मुंबई में हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड अभी तक सबसे महंगी खिलाड़ी रही. जानिए कितने में बिका कौन सा प्लेयर.
WPL Auction 2024, Most Expensive Players: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन की नीलामी मुंबई में चल रही है. कुल 36 स्लॉट्स के लिए 165 खिलाड़ियों के बीच होड़ है. नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी अपनी जेब ढीली कर रही है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड सबसे महंगी बिकी है. वहीं, 20 साल की ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड को एक करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, चमारी अट्टापट्टू को पहली राउंड की बोली में किसी ने भी नहीं खरीदा है.
WPL Auction 2024, Most Expensive Players: दो करोड़ रुपए में बिकी एनाबेल सदरलैंड, एक करोड़ रुपए में फोएबे लिचफील्ड
वुमन प्रीमियर लीग के ऑक्शन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड से हुई. लिचफील्ड का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स ने बोलियां लगाई. आखिरी में गुजरात जाएंट्स ने 1 करोड़ रुपए में लिचफील्ड को खरीदा. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. एनाबेल को खरीदने के लिए मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग थी. आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड को दो करोड़ रुपए में खरीदा.
Relive the action packed bid 😮
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
Annabel Sutherland gets sold to @DelhiCapitals for INR 2Cr 🙌
She is the most expensive buy in the #TATAWPLAuction so far 🥳@tatacompanies pic.twitter.com/57dxgQwWep
WPL Auction 2024, Most Expensive Players: वृंदा दिनेश सबसे महंगी भारतीय प्लेयर, 1.2 करोड़ रुपए में बिकी शबनम इस्माइल
भारत की तरफ से वृंदा दिनेश सबसे महंगी खिलाड़ी रही. वृंदा दिनेश की बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी. गुजरात जाएंट्स ने 1 करोड़ रुपए तक बोली लगाई. आखिरी में यूपी वॉरियर्स नेल 1.3 करोड़ रुपए में वृंदा दिनेश को खरीदा. साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल को खरीदने के लिए मुंबई इंडियन्स और गुजरात जाएंट्स के बीच जंग थी. शबनम इस्माइल का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियन्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा.
Howzatt for a purchase!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
The @UPWarriorz have Vrinda Dinesh for a whopping INR 1.3 Cr 🔥🔥#TATAWPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/t6Su8jPtkk
TRENDING NOW
वुमन प्रीमियर लीग की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी: मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स हिस्सा लेंगी. WPL नीलामी में शामिल खिलाड़ियों का न्यूनतम बेस प्राइस 10 लाख रुपए और अधिकतम 50 लाख रुपए है. गौरतलब है कि सभी पांच फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज और रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है.
04:59 PM IST