WPL Final Live Streaming: WPL का फाइनल आज, जानिए कब और कहां देखें RCB Vs DC मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Free Live Streaming, WPL Final: वुमन प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली कैपिटल् और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग.
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Free Live Streaming, WPL Final: वुमन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब की तरफ अपना आखिरी कदम बढ़ाएगी. ग्रुप स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर रही थी. वहीं, स्मृति मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी ने इस बार अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात जायंट्स को सात विकेटों से हराया था. वहीं, आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को पिछले मुकाबले में पांच रनों से शिकस्त दी थी.
Delhi Capitals vs ROYAL CHALLENGERS BANGALORE, WPL Final FREE Live Telecast in TV: टीवी पर कहां पर देखें वुमन प्रीमियर लीग का फाइनल
वुमन प्रीमियर लीग के फाइनल का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. आप टीवी पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में कमेंट्री भी सुन सकते हैं.
Delhi Capitals vs ROYAL CHALLENGERS BANGALORE, WPL Final, Free Live Streaming in OTT: ओटीटी में कहां पर देखें वुमन प्रीमियर लीग का फाइनल
वुमन प्रीमियर लीग के फाइनल का लाइव प्रसारण आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. ओटीटी में आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती, मराठी, कन्नड़, भोजपुरी में भी कमेंट्री सुन सकते हैं.
Delhi Capitals vs ROYAL CHALLENGERS BANGALORE, WPL Final, Venue, Date and Timings of Match: वुमन प्रीमियर लीग के फाइनल का वेन्यू, तारीख और टाइमिंग्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वुमन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण शाम 07.30 बजे से शुरू होगा. दोनों कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.
Delhi Capitals vs ROYAL CHALLENGERS BANGALORE, WPL Final, Delhi Capitals Squad: दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड
मेग लानिंग (कप्तान) , लौरा हैरिस, तान्या भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिसे कैप्सी, मारिजेन कैप, शिखा पांडे, अनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मिन्नु मनी, पूनम यादव, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधु, राधा यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल, वी स्नेहा दीप्ति.
Delhi Capitals vs ROYAL CHALLENGERS BANGALORE, WPL Final, ROYAL CHALLENGERS BANGALORE Squad: आरसीबी का स्क्वाड
स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष , दिशा कासात, एस मेघना, इंद्राणी रॉय, सतीश शुभा, हीदर नाइट, सिमरन बहादुर, एन डि क्लेर्क, सोफी डेवाइन, श्रेयांका पाटिल, एलिसे पैरी, आशा शोभना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सोफी मोलिनू, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम.
01:12 PM IST