WPL Auction: 20 गुना ज्यादा कीमत में बिकीं काश्वी गौतम, नहीं खेला कोई इंटरनेशनल मैच, लगी दो करोड़ रुपए की बोली
WPL Auction, Kashvee Gautam: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) में 20 साल की काश्वी गौतम ने इतिहास रच दिया है. काश्वी गौतम को गुजरात जाएंट्स ने बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा दाम देकर खरीदा है. जानिए कौन हैं काश्वी गौतम.
WPL Auction, Kashvi Gautam: वुमन प्रीमियर लीग की नीलामी में 20 साल की काश्वी गौतम ने इतिहास रच दिया है. काश्वी ने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इसके बावजूद उन्हें गुजरात जाएंट्स ने बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है. काश्वी, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेला सदरलैंड के साथ इस सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई है. काश्वी के अलावा 22 साल की वृंदा दिनेश के लिए बड़ी बोली लगी है. यूपी वॉरियर्स ने वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपए में खरीदा है. वृंदा ने भी एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
WPL Auction, Kashvi Gautam Price: 10 लाख रुपए था बेस प्राइस, दो करोड़ रुपए तक लगी बोली
काश्वी गौतम का ‘बेस प्राइस’ 10 लाख रुपए था. गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स दोनों ने उनके लिए बोली लगायी. गुजरात जाएंट्स की टीम ने आखिरी में दो करोड़ रुपए में खरीदा. साल 2020 में बीसीसीआई महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में काश्वी ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. वहीं, हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुई बीसीसीआई सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में काश्वी ने नॉर्थ जोन के लिए हैट्रिक ली थी. नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ उन्होंने इस मैच में पांच विकेट लिए थे.
WPL Auction, Vrinda Dinesh: वृंदा दिनेश के लिए यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच थी टक्कर
कर्नाटक की 22 साल की वृंदा दिनेश को यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा. काश्वी की तरह ही वृंदा ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वृंदा दिनेश का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. गुजरात जाएंट्स ने 1 करोड़ रुपए तक बोली लगाई. आखिरी में यूपी वॉरियर्स ने 10 गुना ज्यादा 1.3 करोड़ रुपए में वृंदा दिनेश को खरीदा. वृंदा और काश्वी दोनों ही हाल में भारत ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में खेली थीं.
WPL Auction 2024: शुरुआती चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, दो करोड़ रुपए में बिकीं एनाबेल सदरलैंड
TRENDING NOW
नीलामी के शुरुआती चरण में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए ऊंची बोलियां लगी. ऑल राउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद गुजरात की टीम ने बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड को एक करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. गुजरात जायंट्स ने इस साल मार्च में खेले गए शुरुआती चरण के बाद 22 साल की सरदलैंड को रिलीज कर दिया था. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया जो उनके ‘बेस प्राइस’ से तीन गुना था.
07:36 PM IST