Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो हुआ लीक, विराट ने कहा- यह तो हद है! अनुष्का ने भी लगाई लताड़
Virat Kohli Hotel Room Video Leak: विराट कोहली ने फैन द्वारा उनके होटल रूम का वीडियो लीक करने पर कहा कि यह उनकी प्राइवेसी का हनन है.
Virat Kohli Hotel Room Video Leak: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक फैन के द्वारा अपने होटल रूम के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर नाराजगी जाहिर की. ऑस्ट्रेलिया में पर्थ होटल में अपने कमरे के वीडियो को सोशल मीडिया पर एख फैन द्वारा शेयर करने पर अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने इसे निजता में दखल करार दिया. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि मुझे पता है कि फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उन्होंने हमेशा से इसकी सराहना की है. लेकिन यह वीडियो बहुत ही खतरनाक है और इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत खराब महसूस कराया है.
विराट ने कहा कि यह वीडियो किसी फैन ने उनके गैरमौजूदगी में बनाया है. अगर मैं अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं बनाए रख सकता हूं, तो और किसी स्थान पर मुझे कैसे प्राइवेसी मिल सकती है. उन्होंने लोगों से कहा कि कृपया लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें केवल मनोरंजन की एक वस्तु नहीं समझें.
कोहली ने शेयर किया वीडियो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया ट्विटर, इंस्टाग्राम और प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर कहा कि इस तरह की दीवानगी ठीक नहीं है. इस वीडियो में कोहली के रूम का भ्रमण करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें कथित तौर पर उनके जूते, सूटकेस, कमरे के वॉशरूम आदि को देखा जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अनुष्का ने बताया इससे सबसे बुरा
कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इससे सबसे बुरा और प्राइवेसी का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी ऐसी कुछ घटनाओं का सामना करना पड़ा है, जहां लोगों ने उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया है, लेकिन यह सबसे बुरा है. इसके साथ कुछ लोग कहते हैं कि सेलिब्रिटी हो तो यह सब सहना पड़ेगा, तो आप भी इस समस्या का हिस्सा हैं. अगर आपके बेडरूम तक लोगों की दखल हो तो भी कहां तक इसे रोका जाना चाहिए.
कैसा है विराट का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
विराट कोहली और टीम इंडिया अभी ICC T20 World Cup के लिए ऑस्टेलिया में मौजूद हैं. कोहली का वर्ल्ड कप में अभी तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने अभी तक तीन मैचों में 156 रन बनाया है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 82 रन की नाबाद पारी रही है. वह इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. भारत का अगला मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है.
02:09 PM IST