T20 World Cup, India v Netherlands: कब, कहां और कैसे देखें मैच, भारत और नीदरलैंड्स का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, यहां देखें सभी डिटेल्स
T20 World Cup 2022 India v Netherlands when and where to watch live match: टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला आज का मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस दोपहर 12 बजे होगा.
T20 World Cup, India v Netherlands: कब, कहां और कैसे देखें मैच, भारत और नीदरलैंड्स का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, यहां देखें सभी डिटेल्स (BCCI)
T20 World Cup, India v Netherlands: कब, कहां और कैसे देखें मैच, भारत और नीदरलैंड्स का कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, यहां देखें सभी डिटेल्स (BCCI)
T20 World Cup 2022, India vs Netherlands, Sydney Weather Forecast: ऑस्ट्रेलिया में आज खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मैच सिडनी में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. हालांकि, मैच के नजरिया से सिडनी का मौसम बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए ये एक बुरी खबर भी हो सकती है. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाला ये मैच अगर बारिश से प्रभावित होता है तो दोनों टीमों के लिए टॉस बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगा. इसके साथ ही बल्लेबाजी करने वाली टीम को अपने रन रेट पर भी खास ध्यान देना होगा. बताते चलें कि बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में भी बारिश ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसका फायदा आयरलैंड को मिला और इंग्लैंड को अपनी धीमी रन रेट की वजह से मैच गंवाना पड़ गया.
कब, कहां और कैसे देखें मैच
टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला आज का मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस दोपहर 12 बजे होगा. भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
भारत और नीदरलैंड्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और नीदरलैंड्स के बीच आज सिडनी में पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कभी भी कोई टी20 मैच नहीं खेला गया है. बताते चलें कि टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच अभी तक वर्ल्ड कप में सिर्फ दो वनडे मैच खेले गए हैं, जहां भारत ने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की थी.
विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया और नीदरलैंड्स की टीमें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओ’ डाउड, विक्रमजीत सिंह, बास डि लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, टिम प्रिंगल, लोगन वान बीक, टिम गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मिकेरन, शारिज अहमद, वान डर मर्व, ब्रैंडन ग्लोवर, स्टीफ मायबर्ग.
11:23 AM IST