Shubhman Gill fitness update: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल नहीं खेलेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच
Shubhman Gill fitness Update, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं. जानिए गिल की फिटनेस पर क्या दिया बीसीसीआई ने अपडेट.
Shubhman Gill fitness Update, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले भारत के अगले विश्व कप मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. वह चेन्नई में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारतीय टीम सोमवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंची लेकिन बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच से बाहर रहे गिल टीम के साथ नहीं आए.
Shubhman Gill fitness Update, World Cup 2023: 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे गिल
बीसीसीआई ने नवीनतम अपडेट में बताया, ‘‘टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली नहीं आएंगे.’’ बोर्ड ने कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पहले मैच से बाहर रहा यह सलामी बल्लेबाज (गिल) दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएगा.’’ बीसीसीआई ने कहा, ‘‘वह चेन्नई में ही रहेगा और चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेगा.’
Shubhman Gill fitness Update, World Cup 2023: ईशान किशन ने किया था रिप्लेस
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने शुभमन गिल की जगह ली. हालांकि, वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे. पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया था. ईशान किशन के अलावा रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी शून्य पर आउट हो गए थे. दो रन पर तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली (85 रन) और के.एल. राहुल (97 रन नाबाद) की बदौलत भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
24 साल के शुभमन गिल पिछले 12 महीने से शानदार फॉर्म में हैं और इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पांच शतक बना चुके हैं. एशिया कप में भी उन्होंने एक शतक लगाया था और वह इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट स्कोरर थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने एक शतक लगाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को डेंगू हुआ है.
06:51 PM IST