SAFF Championship 2023, India Vs Pakistan: भारत ने 4-0 से पाकिस्तान को चटाई धूल, कप्तान सुनील छेत्री की हैट्रिक
SAFF Championship 2023, India Vs Pakistan Match Result: सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में अपने पहले मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है. जानिए मैच के हाइलाइट्स.
SAFF Championship 2023, India Vs Pakistan Match Result: सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है. श्री कांतीर्वा स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत की तरफ से कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक लगाई. वहीं, पाकिस्तान की पूरी टीम एक गोल के लिए तरस गई है. सुनील छेत्री ने 10वें,16वें और 73वें मिनट पर गोल किया. वहीं, 81वें मिनट पर उदांता सिंह कुमाम ने चौथे गोल किया. इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की.
SAFF Championship 2023, India Vs Pakistan: 10वें मिनट पर पहला गोल
भारत की फुटबॉल टीम शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज के साथ मैदान पर उतरी थी. अनिरुद्ध थापा ने डायरेक्ट फ्री किक के साथ अटैक किया. हालांकि, वह गोल करने में सफल नहीं हुए. हालांकि, थापा ने फाउल कर दिया. तीसरे मिनट में पाकिस्तान को कॉर्नर मिला. हसन बशीर ने हेड शॉट मारा लेकिन, गेंद गोल पोस्ट को मिस कर गई. 10वें मिनट पर सुनील छेत्री ने भारत की तरफ से पहला गोल दागा. पाक गोलकीपर नेट से काफी दूर आकर डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे, मौका पाकर सुनील छेत्री ने गोल कर दिया.
SAFF Championship 2023, India Vs Pakistan: भारतीय कोच को दिखाया गया रेड कार्ड
15वें मिनट में भारत को पेनल्टी मिली और कप्तान सुनील छेत्री ने ये मौका नहीं गंवाया. कप्तान सुनील छेत्री ने मैच का दूसरा गोल दाग दिया. मैच के पहले हाफ में बारिश भी हुई. पहले हाफ के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2-0 था. मैच के बीच तनाव भी देखने को मिला. पाकिस्तान के अब्दुल्ला इकबाल थ्रो इन की तैयारी में थे. भारत के कोच इगोर स्टिमक ने खिलाड़ी से गेंद रोकने की कोशिश की जिसकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने निंदा की. रैफरी प्रज्वल छेत्री ने स्टिमक को लालकार्ड दिखाया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SAFF Championship 2023, India Vs Pakistan: 73वें मिनट पर सुनील छेत्री ने लगाई हैट्रिक
दूसरे हाफ में पाकिस्तानी खिलाड़ी गोल की तलाश में थे लेकिन, भारत ने दूसरे हाफ में लय नहीं खोई भारत के कप्तान ने 74वें मिनट में तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की. उदांता सिंह ने 81वें मिनट में एक और गोल करके पाकिस्तान की सारी उम्मीदें तोड़ दी. श्री कांतीर्वा स्टेडियम पर मैच देखने के लिये 22860 दर्शक जमा थे . कप्तान छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए. छेत्री के अब 90 गोल हो गए हैं. भारत का सामना अब शनिवार को नेपाल से होगा.
10:09 PM IST